गांव कंडेला के चबूतर होगा सम्मान समारोह
Jind News (आज समाज) जींद: कंडेला खाप आज हरियाणवी गायक व राइटर रामकेश को सम्मानित करेगी। कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे गांव कंडेला के ऐतिहासिक चबूतरे पर होगा। कंडेला खाप के प्रधान धर्मपाल कंडेला ने बताया कि रामकेश जीवनपुरिया ने कभी कोई भी गाना ऐसा नहीं गाया, जिससे समाज पर बुरा असर पड़े। अच्छे गानों को बढ़ाने के लिए ऐसे कलाकारों का हौसला बढ़ाया जाना चाहिए। ऐसे में खाप आज उन्हें सम्मानित करेगी। रामकेश का गांव जीवनपुर कंडेला खाप के गांवों में आता है। इसलिए कंडेला खाप ने ये पहल शुरू की है, ताकि और भी गायक साफ-सुथरा कंटेंट लेकर आएं।
हट जा ताऊ पाछे न गाने से मिली पहचान
रामकेश जीवनपुरिया ने साल 2006 में हट जा ताऊ पाछे न गाना लिखा था, जिसे विकास कुमार ने गाया था। इस गाने ने हरियाणवी इंडस्ट्री में बूम लाने का काम किया था। बच्चे से लेकर बुजुर्गों की जुबान पर हट जा ताऊ पाछे न का नाम था। इसके बाद 2015 में हरियाणवी संस्कृति से जुड़ा पहले आली हवा रही ना पहले आला पानी, हो गई खत्म कहानी, ना मिलती कोई भी चीज पुरानी गाया था।
ये भी पढ़ें : हिसार के डीईओ ने रिटायरमेंट पार्टी की कैंसिल