बिजली बिल माफ करने को लेकर आंदोलन कर रहे थे किसान
Former Haryana CM Om Prakash Chautala Passed Away (आज समाज) चंडगढ़: पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय देवीलाल के बेटे व हरियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का 20 दिसंबर को निधन हो गया। चौटाला ने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे। चौटाला अपने फैसलों की वजह से विवादों से घिरे रहे। एक ऐसी ही घटना हम आपको बता रहे है। जिसने चौटाला को सत्ता से बेदखल कर दिया।
बात साल 2002 की है। हरियाणा में किसानों ने बिजली बिल माफ करने के लिए आंदोलन किया था। ओम प्रकाश चौटाला 2000 में मुख्यमंत्री बने। वे बिजली के बिल माफी का नारा देकर सत्ता में आए, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकार लोगों पर बिजली के बिल भरने के लिए दबाव बनाने लगी। इसके चलते आंदोलन शुरू किया। लोगों ने फैसला लिया कि कोई भी बिल नहीं भरेगा, यदि बिजली अधिकारी कनेक्शन काटने आते हैं तो उनका विरोध होगा। कंडेला गांव में आंदोलन का मंच तैयार हुआ।
इस पर सरकार ने कंडेला सहित पांच गांवों की मुख्य लाइन ही पावर हाउस से कटवा दी। लोगों ने रोड जाम कर दिया। इसके बाद कंडेला में फायरिंग हुई, लेकिन इसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। इसके बाद नगूरां व गुलकनी गांव में फायरिंग हुई। इसमें 8 किसानों की मौत हो गई। इसके बाद आंदोलन भड़क गया। किसानों ने कई अधिकारियों को बंधक बनाया था। इसके चलते दो महीने तक कंडेला गांव में जींद-चंडीगढ़ मार्ग बंद रहा। इसके बाद से ही कंडेला गांव को आंदोलन के प्रतीक के रूप में देखा जाने लगा।
2000 के विधानसभा चुनाव में ओम प्रकाश चौटाला जींद जिला के ही नरवाना विधानसभा से विधायक बनकर मुख्यमंत्री बने। ऐसे में उनका जींद में काफी आना-जाना रहता था। कंडेला गांव जींद-चंडीगढ़ मार्ग पर पड़ता है, लेकिन कंडेला कांड के बाद मुख्यमंत्री रहते हुए भी चौटाला कभी सीधे कंडेला के रास्ते नहीं निकले। इससे जुड़ा यह किस्सा भी मशहूर है कि एक सांड ने आंदोलनकारियों को पुलिस से बचाया था। जब घुड़सवार पुलिस ने उन पर गोलियां चलाईं तो सांड ने पुलिस को खदेड़ दिया था।
ये भी पढ़ें :5 बार हरियाणा के सीएम बने ओमप्रकाश चौटाला
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…