Kamdhenu Upachar Seva Samiti Panipat : तीन दिन से 60 फीट गहरे सबमर्सिबल बोर में फंसे पिल्ले का कामधेनु उपचार सेवा समिति ने किया रेस्क्यू 

0
149
Aaj Samaj (आज समाज),Kamdhenu Upachar Seva Samiti Panipat,पानीपत : कामधेनु उपचार सेवा समिति को सूचना मिली कि महावीर कॉलोनी के पास बने एक 60 फीट गहरे सबमर्सिबल बोर में पिछले 3 दिन से एक पिल्ला फंसा हुआ था। बहुत सी संस्थाएं तथा आस-पड़ोस के लोग इस पिल्ले को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह असफल रहे। जैसे ही कामधेनु उपचार सेवा समिति को इस संबंध में सूचना मिली तो इसकी टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तथा पाया कि पिल्ले की हालत काफी खराब हो चुकी थी। इसके बाद टीम के सदस्य पिल्ले को बचाने में लग गए। करीब 5 घंटे की मेहनत के बाद पिल्ले को बोरवेल से निकाला गया। कामधेनु उपचार सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि सभी से भी निवेदन है कि आप भी जहां कहीं भी ऐसा कोई बोरवेल या कोई बड़ा खड्डा देखें तो उसे ढकने का प्रयास करे।