Kamala Harris: भारतीय मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास चली गोली

0
316
Kamala Harris 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस।

Kamala Harris: भारतीय मूल की पहली महिला और पहली अश्वेत अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के आवास के पास गोली चलने की सूचना है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी सीक्रेट सर्विस यूएस नेवल आॅब्जर्वेटरी के पास कल सुबह गोली चलने की जांच कर रही है। बता दें कि यूएस नेवल आॅब्जर्वेटरी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके पति डॉग एमहॉफ का आवास है।

सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का बयान

सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय समय के मुताबिक 1:30 बजे 34वें और मैसाचुसेट्स एवेन्यू में एक गोली चलने की सूचना मिली लेफ्टिनेंट पॉल मेहेयर के हवाले से बयान में कहा गया है कि वारदात में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट पॉल मेहेयर के हवाले बयान में यह भी कहा गया कि यह भी कोई संकेत नहीं है कि इस वारदात किसी संरक्षित व्यक्ति या नेवल आब्जर्वेटरी को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि चौराहे के आसपास की सड़कें जांच के कारण अस्थायी रूप से बंद कर दी गई थी।

टूटी मिली चौराहे पर लगी लाइट

सीक्रेट सर्विस के बयान के अनुसार सोमवार सुबह आवास के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने स्टॉपलाइट (चौराहे पर लगी लाइट) का निरीक्षण किया, जिसका ऊपरी हिस्सा टूटा था। सीक्रेट सर्विस ने घटनास्थल को साफ किया और आसपास की सड़कों को सुबह फिर खोल दिया गया। टूटे स्टॉपलाइट ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है।

दंपति नहीं था घर पर, नेवल आब्जर्वेटरी व्हाइट हाउस से दो मील की दूरी पर

वारदात जब हुई उस समय हैरिस और उनके पति एमहॉफ आवास पर नहीं थे। हैरिस अपने सार्वजनिक कार्यक्रम के तहत लॉस एंजेलिस में हैं। नेवल आॅब्जर्वेटरी, वाशिंगटन डीसी के उत्तर-पश्चिमी चतुर्थांश में स्थित है और यह व्हाइट हाउस से लगभग दो मील उत्तर-पश्चिम में है। मीडिया के मुताबिक इस क्षेत्र में यूएस सीक्रेट सर्विस की कड़ी सुरक्षा निगरानी है।

यह भी पढ़ें : Weather 18 April Update: उत्तर पश्चिम भारत में आज शाम से बदलेगा मौसम, 3 दिन तेज हवाएं व हल्की बारिश का अनुमान

  • TAGS
  • No tags found for this post.