Kamal Nath government will have to conduct floor test by 5 pm in friday – Supreme Court: कमलनाथ सरकार को शुक्रवार शाम पांच बजे तक कराना होगा फ्लोर टेस्ट-सुप्रीम कोर्ट

0
345

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार मुश्किल में है। वहां की राजनीतिक परिस्थतियां लगातार बदल रहीं थीं। कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस की मध्य प्रदेश सरकार मुश्किल में आ गई। कांग्रेस के कई विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। अब मध्य प्रदेश की परिस्थतियों पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश पर बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कमलनाथ सरकार को शुक्रवार तक शाम पांच बजे तक फ्लोट टेस्ट कराना होगा। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के लिए विधानसभा आने चाहते हैं तो कर्नाटक और मध्य प्रदेश के डीजीपी उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कराए। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने पूरी कार्यवाही की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने को भी कहा है। बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश विधान सभा को स् पीकर ने 26 मार्च तक स्थगित कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसलेका नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव नेस्वागत किया। उन्होंने कहा कि कल होने वाले फ्लोर टेस्ट में सबकुछ साफ हो जाएगा। बता दें कि कमलनाथ सरकार इस समय मुश्किल में है क्योंकि कांग्रेस के 22 विधायकों ने स्पीकर को अपना इस्तीफा भिजवा दिया है।