Kamal Nath counterattack, your number one and two are sensible that why not giving order : कमलनाथ का पलटवार, आपके नंबर एक और दो समझदार इसलिए नहीं दे रहे आदेश

0
266

भोपाल। लगभग एक महीने की खींचतान के बाद मंगलवार को कर्नाटक में कुमारस्वामी की सरकार गिर गई जिसके बाद मध्यप्रदेश में कई बयान आने लगे। बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। गोपाल भार्गव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे ऊपर वाले नंबर एक या दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी सरकार नहीं चलेगी। बस फिर क्या था मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उन पर पलटवार करने में देरी नहीं लगाई। उन्होंने कहा कि आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं इसीलिए वो आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो विश्वास प्रस्ताव ले आएं। भले ही वहां इशारों में बात हो रही थी लेकिन इशारा साफ था कि यह दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की बात कर रहे थे। बता दें कि गोपाल भार्गव ने कर्नाटक सरकार गिरने पर कहा था कि लंगड़ी सरकारों का यही हाल होता है। अब कर्नाटक में बेहतर तरीके से विकास होगा। मध्यप्रदेश की भी लगभग यही स्थिति है, क्योंकि यहां ट्रांसफर उद्योग चल रहा है।