Kalyani Education Group Academy में नए साल पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

0
185
Kalyani Education Group Academy
Aaj Samaj (आज समाज),Kalyani Education Group Academy, पानीपत : कल्याणी एजुकेशन ग्रुप एकेडमी में नए साल का स्वागत केक काटकर किया गया। इस मौके पर एकेडमी के विद्यार्थियों के बीच खेल, भाषण और डांस प्रतियोगिता रखी गई। सभी विद्यार्थियों ने नए साल पर अपने करियर को नई ऊंचाई देने का संकल्प किया। कल्याणी एजुकेशन ग्रुप के अध्यक्ष संदीप कल्याणी ने सभी विद्यार्थियों को नववर्ष की बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के सही तरीके बताए और उनका मार्गदर्शन किया। संदीप कल्याणी ने कहा कल्याणी एजुकेशन ग्रुप सभी विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में हमेशा से अग्रणी रहा है। यहां ईमानदारी से पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों ने समय रहते ही बहुत सफलता हासिल भी की है। इस मौक पर बिंदु, भावना, नेहा, रिया, शिवानी, प्रियंक, ऋषिपाल, अंकुर, सागर, सत्यम, सोनू, अंशुल, रोनिल और श्याम शर्मा ने आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया।