Aaj Samaj (आज समाज), Kalshayatra Nawanshahar, बलाचौर(नवांशहार)/प्रो.जगदीश
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर मे राम लला की प्राण प्रतिष्मेंटा के सम्बन्ध में स्थानीय बाबा बलराज मंदिर से भव्य शोभायात्रा सजाई गई, जिसमें शहर के अलावा आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्री राम भक्तों ने भाग लिया। यह शोभायात्रा बाबा बलराज मंदिर से शुरू होकर मेहंदीपुर, गढ़शंकर रोड, भद्दी रोड, गहूंण रोड से होते हुए वापस बाबा बलराज मंदिर में समाप्त हुई।
रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाए गए। इस मौके पर डेरा झांकियां साहिब के गद्दीनशीन स्वामी दयाल दास विशेषतौर पर मौजूद रहे। शोभायात्रा का नेतृत्व बैंड पार्टियों ने बैंड बाजे के साथ किया और उनके पीछे 501 महिलाएं कलश लेकर चल रही थीं। उनके पीछे शोभायात्रा में कलश उठाकर चलतीं महिलाएं। क्षेत्र भर से आए साधु-संत रथों पर सवार थे। उसके बाद विभिन्न झांकियां थीं जिनमें भगवान श्री राम चन्द्र जी, भगवान बाल्मीकि जी, जटायु जी, शिवरी सहित
अनेक झाकियां एवं श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉलियों, कारों तथा अन्य वाहनों पर सवार होकर पैदल जय श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। मौके पर बलाचौर की विधायक संतोष कटारिया, आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान सतनाम जलालपुर, कांग्रेस के जिला प्रधान अजय मंगूपुर, भाजपा जिला प्रधान राजविंदर सिंह लवकी, गुरप्रीत गुज्जर, नरेश कुमार चेची, रिकी बजाज, चंद्र मोहन जेडी, प्रवीण पुरी, चमन लाल, पूर्व सीबीआई इंस्पेक्टर हरबंस लाल, राज कुमार धीमान, मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य विशु राणा, रणदीप कौशल, भारतीय जनता पार्टी काठगढ़ मंडल अध्यक्ष शिव शर्मा, बलाचौर मंडल अध्यक्ष नंद किशोर, बीड़ सोसायटी के अध्यक्ष अमन वर्मा, डॉ. सुनीता शर्मा, वरिंदर कौर थांदी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bharatiya Kisan Union : भाकियू ने कतलाहेड़ी में किसान के रिहायशी मकान को नीलाम किए जाने के फरमान का किया विरोध
यह भी पढ़ें : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला