- 373 करोड़ की लागत से होगा कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण का कार्य :एमके गर्ग
Aaj Samaj (आज समाज),Kalpana Chawla Medical College,करनाल, 21 फरवरी ,इशिका ठाकुर: हरियाणा सरकार लगातार प्रदेश में विकास कार्यों की गति को तेज करती आ रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 10000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को देने का काम किया था। वहीं इसी कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 24 फरवरी को चिकित्सा के क्षेत्र में बढ़ी सौगात, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू का करेगे शुभारंभ । करीब 373 करोड़ की लागत से होगा मेडिकल कॉलेज के दूसरे चरण का कार्य, हरियाणा के इलावा उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी मिलेगा लाभ ।
2024 के चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा हरियाणा की जनता को लाभ पहुंचाने के लिए कहीं योजनाएं शुरू की गई है। उनमें से ही एक बड़ी सौगात करनाल को भी मिलने वाली है।करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के फेज टू का कार्य जल्द शुरू होगा । कॉलेज के निदेशक एमके गर्ग ने बताया कि कॉलेज के दूसरे चरण के कार्यों में हॉस्टल, एनिमल हाउस, रेजिडेंस, क्लब हाउस , स्पोर्ट्स फेसिलिटी और कई तरह की सुविधाओ के लिए निर्माण कार्य होगा । इन कार्यों पर 373 करोड़ रुपए खर्च होंगे जिनमें कई टेंडर लग चुके है और कुछ आने वाले दिनों में लगेगे ।
एमके गर्ग ने बताया कि कल्पना चावला मेडिकल कालेज मरीजों के इलाज, चिकित्सा शिक्षा और रिसर्च के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और दूसरे फेज का निर्माण होने से इन सभी आयामों में बढ़ोतरी होगी । उन्होंने बताया कि अभी कॉलेज में करनाल, पानीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र जिलों के इलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों के मरीज इलाज के लिए आते है । मेडिकल कॉलेज में सुविधाएं बढ़ने से ओपीडी की संख्या बढ़ेगी और रिसर्च का कार्य भी बेहतर होगा ।
हालांकि कई जिलों में अभी कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल में एकमात्र ऐसा सरकारी मेडिकल कॉलेज है जहां पर दूसरे जिलों से भी मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। लेकिन अब एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है जिसके चलते करनाल के आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। और कोई भी इलाज से वंचित नहीं रहेगा।