गांव कुंजपुरा के रहने वाले दिव्यांग जतिन की इलाज के दौरान हो गई मौत Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal

0
368
Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal
Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal

इशिका ठाकुर , करनाल:

Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal: करनाल के कल्पना चावला मेडिकल अस्पताल मे गांव कुंजपुरा के रहने वाले दिव्यांग जतिन की इलाज के दौरान मौत हो गई। जतिन की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंचे डीएसपी मुकेश कुमार ने बड़ी लंबी जद्दोजहद के बाद जतिन के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया।

ये भी पढ़ें : शहीद धींगड़ा वेलफेयर सोसायटी 5 को सौंपेगी ज्ञापन Shaheed Dhingra Welfare Society

चाकुओं के हमले से सात जगह गंभीर चोट आई (Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal)

 Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal
Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal

गत 12 मार्च को गांव कुंजपुरा निवासी जतिन पर तीन युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जतिन के शरीर पर चाकुओं के हमले से सात जगह गंभीर चोट आई।जतिन 70% दिव्यांग था हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुए जतिन को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और जहां उसकी इलाज के दौरान जतिन की मौत हो गई।

आरोपियों पर धारा 302 लगाने की मांग (Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal)

 Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal
Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal

जतिन की मौत पर गुस्साए उसके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर बवाल काटा और पुलिस प्रशासन और मेडिकल जांच अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की परिजनों का आरोप है कि मेडिकल अधिकारी ने उसकी गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाई जिसके कारण आरोपियों पर 307 जैसी संगीन धारा नहीं लगाई गई थी। गुस्साए परिजन अब आरोपियों पर धारा 302 लगाने की मांग कर रहे हैं। करनाल डीएसपी मुकेश कुमार ने बड़ी जद्दोजहद के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। मृतक जतिन के परिजन उसका शव रखकर काफी देर तक विलाप करते रहे।

मृतक जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया (Kalpana Chawla Medical Hospital in Karnal)

मौके पर पहुंचे करनाल डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक जतिन के हमलावर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है जिनमें से दो हमलावरों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और शीघ्र ही तीसरी आरोपी को भी गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल मृतक जतिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें : वर्कशाप का शुभारंभ मुख्यअतिथि के तौर पर उपस्थित कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना व निदेशक डॉ.एस.एस. लोहचब ने दीप प्रज्जवलित करके किया Pandit Bhagwat Dayal Sharma University of Health Sciences

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों ने बनाए बिजली-पानी बचाने के विज्ञापन Advertisement For Saving Electricity And Water

Connect With Us: Twitter Facebook