Kalki 2898 AD Box Office Day 13:, (आज समाज), मुंबई: बॉक्स-आफिस पर साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का कमाल जारी है। शानदार ओपनिंग के बाद से फिल्म लगातार बॉक्स-आफिस पर मजबूती से जमी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए 2 सप्ताह होने जा रहे है और कमाई में यह हर दिन बुलंदियां छू रही है।
- देश में 528 करोड़ पार, दुनिया में 900 करोड़ कमाई
दूसरे हफ्ते में भी डबल डिजिट में की कमाई
600 करोड़ रुपए की लागत से बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर फैंस के बीच भी जबरदस्त क्रेज है। फिल्म की कमाई में भी यह साफ नजर आ रहा है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की यह साइंस-फिक्शन फिल्म रिलीज होने के दूसरे हफ्ते में भी डबल डिजिट में अर्निंग करने से कामयाब रही है।
थिएटर में 27 जून को हुई थी रिलीज
‘कल्कि 2898 एडी’ 27 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी और अपने 13वें दिन (9 जुलाई ) मंगलवार को सभी भाषाओं का कुल कलेक्शन मिलाकर फिल्म ने 7.71 करोड़ रुपए की कमाई की। इसी के साथ देशभर में फिल्म की कमाई 528 करोड़ के पार पहुंच गई है। वहीं कल मेकर्स ने एक पोस्ट साझा किया था कि इस फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है।
फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से नाग अश्विन काफी खुश
अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से नाग अश्विन काफी खुश नजर आए। फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 500 करोड़ की शानदार कमाई की थी। इस पर एक्टर नाग अश्विन ने कहा था, ‘ये मूवी कुछ खास है, ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है। हम सब साइंस-फिक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अगर ये फिल्म काम नहीं करती, तो आने वाले कई सालों के लिए ऐसी फिल्मों के लिए दरवाजे बंद हो जाते।’
सीक्वल को लेकर भी काम शुरू
बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ रुपए की लागत से बनी है। फिल्म की सीक्वल को लेकर भी काम शुरू हो गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार सीक्वल फिल्म की लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी हो गई है। हालांकि, अभी तक फिल्म का मेन फाइटिंग सीक्वेंस शूट करना बचा है जो कहानी को दिलचस्प मोड़ देगा।