- पति व पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और बेटे कार्तिकेय शर्मा ने संभाली कैंपेनिंग की बागडोर,
- लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और मुद्दों की ले रहे जानकारी
Kalka News | Shakti Rani Sharma | डॉ. रविंद्र मलिक | चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों एक्शन मोड में है और भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए प्रयासरत है तो वहीं कांग्रेस सत्ता से 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए पूरी जुगत में है।
हरियाणा की कालका विधानसभा सीट पर भी अबकी बार जमकर जोर आजमाइश की जा रही है। कालका सीट पर अबकी बार भाजपा प्रत्याशी और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा लगातार बढ़त बनाती नजर आ रही है तो वही साल 2019 में चुनाव जीते कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी कई मुद्दों पर लोगों की नाराजगी के चलते बैक फुट पर नजर आ रहे हैं।
शक्ति रानी शर्मा का चुनाव प्रचार लगातार जोर पकड़ता जा रहा है और चुनाव प्रचार में उनके परिजन और करीबी कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े हैं। चुनाव प्रचार में शक्ति रानी शर्मा के पति और पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा और उनके बेटे व सांसद कार्तिकेय के शर्मा चुनावी कैंपेन की बागडोर संभाल रहे हैं।
उनके अलावा उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्या शर्मा पंडित, बेटी डॉ प्राची शेट्टी और दामाद डॉ राजेंद्र शेट्टी भी लगातार लोगों से मिलकर उनको जितवाने की अपील कर रहे हैं।
पति विनोद शर्मा के राजनीतिक अनुभव का फायदा मिल रहा शक्ति रानी शर्मा को, बेटे का भी साथ
शक्ति रानी शर्मा के पति विनोद शर्मा प्रदेश और देश की राजनीति में किसी परिचय के मोहताज नहीं है और उन्हें खासा सियासी अनुभव है। वह पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों से विधायक रहने के अलावा राज्य सभा सांसद भी रह चुके हैं तो ऐसे में उनको चुनाव लड़ने और लड़वाने का बड़ा अनुभव है।
उनके राजनीतिक अनुभव का फायदा शक्ति रानी शर्मा को भी मिलता नजर आ रहा है। वह भी लगातार लोगों से मिलकर उनकी समस्या और मुद्दों को जानते हुए आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। उनके अलावा बेटे और सांसद कार्तिकेय शर्मा लोगों से मिलकर उनके मुद्दों और समस्याओं पर बात करते हुए उनके समाधान का आश्वासन दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में एचएमटी के कर्मचारियों का मामला आया और केंद्र द्वारा इस मामले को निपटाने का आश्वासन दिया गया है। इसके अलावा बेरोजगारी और ड्रग का विषय है इस पर हम सबको मिलकर लड़ाई छेड़नी की ज़रूरत है ,जो नशे कारोबार में लिप्त हैं उनको कल का हर हाल में छोड़ना होगा।
लोगों की समस्याओं और मुद्दों लिस्ट बना रही कैंपेनिंग टीम
कालका में मूलभूत सुविधाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के अलावा, चोरी और अपराध की घटनाएं, पीने के पानी और खस्ताहाल सड़कों समेत कई बड़ी प्रॉब्लम हैं जिनके निवारण की तुरंत आवश्यकता है।
शक्ति रानी शर्मा की कैपेनिंग टीम लोगों द्वारा बताई जा रही समस्या और मुद्दों की लिस्ट भी साथ-साथ बना रही है ताकि भविष्य में इस दिशा में काम कर इन समस्याओं का निपटान किया जा सके।
वहीं लोगों से बातचीत में आज समाज की टीम ने पाया कि सुविधाओं के नाम लोकल लोगों को कुछ खास नहीं मिल रहा है। लोकल विधायक द्वारा पिछली बार जो वायदे किए गए वो यून ही रहने के चलते समस्या जस की तस खड़ी है।
इसके अलावा एरिया में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स और खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की गैरमौजूदगी के अलावा बेरोजगारी भी अहम मुद्दे हैें तो ड्रग्स का अभिशाप भी लगातार समस्या बना हुआ है जिसके चलते युवाओं का भविष्य गर्त में जा रहा है।
मैं लगातार लोगों से मिल रही हूं और केंपेनिंग के दौरान उनका समर्थन निरंतर मुझे मिल रहा है। मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहती हूं कि विधायक बनने पर उनके सभी मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। कालका इलाके में बहुत स्कोप और संभावनाएं हैं, चाहे यह उद्योग हो या टूरिज्म लाये या रिलीजियस टूरिज्म, इन क्षेत्रों में काम करके रोजगार की संभावना एवं अवसर पैदा किया जा सकते हैं। मेरी कोशिश होगी कि कालका में खेलों को लेकर भी तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि यहां के युवा इस क्षेत्रमें आगे बढ़ सकें।
शक्ति रानी शर्मा, भाजपा प्रत्याशी
शक्ति रानी शर्मा की जीत तय, बोली ऐश्वर्या शर्मा पंडित
शक्ति रानी शर्मा की पुत्रवधू ऐश्वर्या शर्मा पंडित ने बताया कि कालका में चुनाव प्रचार के दौरान उनको लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है जिसको पाकर और महसूस कर वह बेहद अभीभूत हैं। फिलहाल जो माहौल कालका में है उसे स्पष्ट है की शक्ति रानी शर्मा बड़े अंतर के साथ कालका विधानसभा चुनाव जीतने जा रही हैं।
लोगों से बातचीत में यह भी सामने आया है कि स्थानीय विधायक लोगों की समस्याओं का समाधान करने में असफल रहे जिसके चलते स्थानीय लोगों में खासी नाराजगी है। शक्ति रानी शर्मा लोगों की समस्या के निपटान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कालका क्षेत्र से हमारा पुराना जुड़ाव भी है। कालका विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह के विकास की उम्मीद वर्षों से है उसको केवल शक्ति रानी शर्मा ही अमली जामा पहना सकती हैं।
यह भी पढ़ें : Kalka News: बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के धुआंधार प्रचार से विरोधी दलों के खेमों में मची खलबली