- सांसद कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा ने जनता की समस्याएं सुनी
Kalka News | कालका। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कालका पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में कालका की जनता से जनसंवाद किया। इस दौरान जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्तिकेय शर्मा का बुके देकर स्वागत किया। सासंद कार्तिकेय शर्मा और विधायक शक्ति रानी शर्मा ने जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।
कार्तिकेय शर्मा और शक्तिरानी शर्मा ने एक स्वर में कालका के विकास की बात को प्रमुखता से जनता के बीच रखा और कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारा संकल्प है। जो वादे हमने चुनाव से पहले किए थे, उन्हें पूरा करना हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि कालका में युवाओं को रोजगार देने का जो जिम्मा हमने उठाया है, उसे पूरा करने के लिए कालका में इंडस्ट्री लगवाने का काम जल्द किया जाएगा।
विधायक शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि कालका में सफाई और टूटी सड़कों के कारण रोजमर्रा की जिंदगी में हो रही परेशानी को दूर किया जाएगा। कालका में सभी सड़कों को ठीक करवाया जाएगा और जिन इलाकों में सफाई न होने की समस्या है उसे भी दूर किया जाएगा। नशे के कारण आज की युवा पीढ़ी अपना भविष्य खराब कर रही है।
कार्तिकेय शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि कालका में नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कालका को नशे के चंगुल से आजाद करवाया जाएगा। इसके साथ ही सांसद कार्तिकेय शर्मा ने जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : Ambala News : केपीएके महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन