Kalka News | कालका। पिछली बार कालका विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने प्रदीप चौधरी लोगों की उम्मीद पर नहीं उतरे व पूरी तरह फेल रहे और अगर शक्ति रानी शर्मा यहां से अबकी बार विधायक बनती हैं तो लोगों की समस्याओं और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हर संभव कोशिश की जाएगी।
उपरोक्त बात कहते हुए सांसद और शक्ति रानी शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में आगे कहा कि आने वाले समय में कालका विधानसभा क्षेत्र विकास और सुविधाओं के मामले में प्रदेश में पहले पायदान पर होगा।
प्रदीप चौधरी का यह कहना कि शक्ति रानी शर्मा बाहरी उम्मीदवार हैं, कतई जायज नहीं है, क्योंकि वह 2014 में भी वो यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। मौजूदा विधायक यहां के लोगों के लिए कुछ नहीं कर सके क्योंकि यह इस बात से पता लगता है जब उन्होंने साक्षात्कार में कहा कि मैं यहां के लोगों की सेवा नहीं कर सका।
हमारे परिवार ने सदैव कालका क्षेत्र के लोगों के मुद्दों और समस्याओं को सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह उठाया है। मैंने न केवल कालका क्षेत्र को औद्योगिक रूप से बैकवर्ड घोषित करने का मामला, बल्कि एचएमटी के कर्मचारियों के वीआरएस का मुद्दा भी मैने राज्य सभा उठाया और उसको पूरा कराने का काम करेंगे।
कालका विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वो यहां से शक्ति रानी शर्मा को विधायक बनाकर सत्ता में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें। चूंकि मैं सांसद हूं तो आपको एक विधायक के साथ एक सांसद भी आपकी सेवा के लिए निशुल्क हर समय उपलब्ध होगा। इसके अलावा कालका में जो ड्रग्स का अभिशाप है उसको हर हाल में खत्म किया जाएगा ताकि युवाओं का भविष्य अंधकारमय न हो।
कार्तिकेय शर्मा ने इस महीने की शुरुआत में हरदनहल्ली देवेगौड़ा कुमारस्वामी, केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री के सामने एचएमटी पिंजौर के 150 कर्मचारियों को वीआरएस दिलवाने संबंधी मुद्दा उठाया था।
बार एसोसिएशन कालका द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने शक्ति रानी शर्मा के लिए प्रचार किया।
मौके पर सचिन शर्मा एडवोकेट (कालका बार प्रेसिडेंट), कपिल गौड़ (पार्षद और एडवोकेट ) ,भाग सिंह नेगी, कौशल्या शर्मा एडवोकेट, अमनदीप एडवोकेट, एमएस चीमा एडवोकेट, दीपक वर्मा एडवोकेट, एमके सिसोदिया एडवोकेट,भाग शर्मा एडवोकेट, केके सैनी एडवोकेट,पंकज शर्मा एडवोकेट मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Kalka News : चुनावी जंग में Shakti Rani Sharma की कैंपेनिंग को धार दे रहे परिजन
सैफ ने बच्चों-महिलाओं को बचाने की कोशिश की इस कारण हमलावर छोटे बेटे तक नहीं…
PM Modi Schedule, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत आज…
ओडिशा से लौट रही थी बस Road Accident In Andhra Pradesh, (आज समाज, अमरावती: आंध्र प्रदेश…
Drug Trafficking, (आज समाज, अहमदाबाद: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अहमदाबाद ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए)…
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने चुप्पी…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…