• प्रचार अभिायान में बड़ी संख्या में आगे आ रहे मतदाता
  • डोर टू डोर चुनाव प्रचार में भी मिल रहा बेहतर रिस्पांस
  • लगातार मिल रहे समर्थन से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय

Kalka Assembly Election, (आज समाज) कालका: अकसर चुनाव के समय हर कोई अपनी जीत पक्की करने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाता है। इसके लिए चुनावी अखाड़े में उतरे उम्मीदवार, मतदाताओं को रिझाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते है। लेकिन मतदाताओं का कहना है कि कालका विधानसभा चुनाव में उतरे उम्मीदवारों में भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा की जीत एकतरफा मानी जाने लगी है, क्योंकि लोगों के बीच उनकी मजबूत पकड़ देखने को मिल रही है।

जनसभाओं में उमड़ रहा लोगों का हजूम

शक्ति रानी शर्मा की हर जनसभा में लोगों का हजूम देखने को मिल रहा है। इसके अलावा लोग खुद भी आगे आकर उनके पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में कालका विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा का चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। उन्होंने खुद भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

अपने विजन से अवगत करवा रहीं शक्ति रानी शर्मा

अपने विधानसभा क्षेत्र में शक्ति रानी शर्मा लगातार जनसभाएं व नुक्कड सभाएं कर रही हैं। वह क्षेत्र वासियों द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों में पहुंचकर लोगों को पार्टी की नीतियों व कालका विधानसभा क्षेत्र के विकास के अपने विजन से अवगत करवा रही हैं। पार्टी कार्यालय में भी दिनभर लोगों की भीड़ जुटी रहती है, जिससे विरोधी खेमों में खलीबली मच गई है।

पार्टी की नीति और नियत से अवगत करवा रहे कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अभी से शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में डोर टू डोर कैंपेंन भी शुरू कर दिया है, ताकि समय रहते सभी मतदाताओं तक अपनी पहुंच बनाई जा सके। कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर कैंपेंन में भी लोगों से बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। माहौल को देखकर एक बात तो साफ नजर आ रही है कि कालका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा लहर है। पार्टी वर्कर्स अपने डोर टू डोर कैंपेंंन में लोगों को पार्टी की नीति और नियत से भी अवगत करवा रहे हैं।

माहौल देखकर विरोधियों की मुश्किलें बढ़न लाजिमी

बीजेपी प्रत्याशी की लहर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी संख्या में कालका हलके के लोग शक्ति रानी शर्मा के लिए डोर टू डोर कैंपेंन कर रहे हैं। माहौल देखकर कांग्रेंस व दूसरे विरोधी दलों की मुश्किलें बढ़ना लाजिमी है। डोर टू डोर कैंपेंन के अलावा पार्टी प्रत्याशी की जनसभाओं में भी लोगों की खासी भीड़ उमड़ रही है। डोर टू डोर प्रचार अभियान में महिलाएं भी अलग से महिला वोटरों से मिलकर बीजेपी की नीतियों से उन्हें अवगत करवा रही हैं।

यह भी पढ़ें :  Shakti Rani Sharma को कालका से मिला टिकट