• कलश यात्रा मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का अंतिम चरण
  • दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे कलश लेकर आए देश के सभी प्रतिनिधियों को संबोधित

Aaj Samaj (आज समाज),Kalash Yatra left for Delhi from District Secretariat premises,पानीपत: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी-मेरा देश, मिटटी व वीरों को नमन कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के दिशा-निर्देश पर समालखा उपमंडल के खण्ड एवं विकास पंचायत अधिकारी नितिन यादव के नेतृत्व में जिला सचिवालय परिसर से कलश यात्रा को रविवार के दिन दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस  यात्रा में सभी खण्डों के अलावा समालखा उपमंडल व नगर निगम से कलशों को लेकर प्रतिनिधि पहुंचे थे।

 

अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का यह अंतिम चरण

उपायुक्त ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का यह अंतिम चरण है। इसमें सभी खण्डों से एकत्रित किए गए कलश को दिल्ली में  ले जाया जाएगा। मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम की श्रृंखला कार्यक्रम में अमृत काल के पांच प्रण पर मुख्य जोर रहा है। उपायुक्त ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह आजादी के वीरों को समर्पित है। उनकी याद में यह कलश यात्रा आयोजित की जा रही है। इस कलश यात्रा में ले जाई जा रही मिट्टी देश के गौरव का व एकता का स्मरण कराती है। पूरे देश की भावनाएं इस कलश यात्रा के साथ जुड़ी हुई है। इस कलश यात्रा का वीरों के लिए एक ही मुख्य संदेश है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे

डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सबसे पहले हर गांव की मिट्टी को खंड स्तर पर एक कलश में इकठ्ठा किया गया था और खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। इसके बाद जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर इस मिट्टी को इकठ्ठा किया गया था। यह सभी प्रतिनिधि दिल्ली के लिए रवाना किए गए हैं। जहां पर सोमवार को इनका प्रशिक्षण होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। देश के प्रत्येक गांव से इकट्ठा की गई इस माटी से दिल्ली में अमृत वाटिका स्थापित की जाएगी। इस कलश यात्रा की रवानगी के दौरान नेहरू युवा केन्द्र की यूथ अधिकारी स्नेहलता, लेखाकार कनिका, वोलेंटियर सौरभ आदि मौजूद थे।