Hisar News: काला खैरमपुरिया ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए ने रखा था अपराध की दुनिया में कदम

0
345
काला खैरमपुरिया ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए ने रखा था अपराध की दुनिया में कदम
काला खैरमपुरिया ने पिता की मौत का बदला लेने के लिए ने रखा था अपराध की दुनिया में कदम

Hisar News (आज समाज) हिसार: आदमपुर खंड के गांव खैरमपुर के रहने वाले राकेश उर्फ काला खैरमपुरिया ने अपने पिता सुरेश की हत्या का बदला लेने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखा था। दसवीं की परीक्षा अच्छे अंकों के साथ पास की थी और इसके बाद छोटे-मोटे अपराध करने लगा। किसी पर चाकू से तो किसी पर पेचकस से हमला किया। इसके बाद अपने पिता की हत्या करने वालों को ठिकाने लगाने की ठानी। अपराध की दुनिया में कदम रखने के साथ ही वह सज्जन बालसमंदियां और साजिद खान से जुड़ा। हत्या की पहली वारदात 14 जून 2014 में की। उसके खिलाफ राजस्थान के भिरानी पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ। उसके कहने पर मामा के गांव मानक दिवान में उसके पिता की हत्या में शामिल रहे एक व्यक्ति पर गोलियां बरसाईं। इस संबंध में सिरसा के नाथूसरी चौपटा थाने में 27 जनवरी 2022 को हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ। बदमाश काला खैरमपुरिया विदेश में रह कर अपने गुर्गों से आपराधिक गतिविधियां करवा रहा था। गुरुग्राम एसटीएफ टीम ने उसे थाईलैंड से गिरफ्तार किया है और हिसार पुलिस उसे पूछताछ के लिए लेकर आएगी।

2020 में 20 दिन की पैरोल पर आया था

काला पहले सज्जन और साजिद गैंग से जुड़ा, इसके बाद खुद का गैंग बना लिया और वारदात को अंजाम देने लगा। हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में हत्या की वारदात की। 2019 में काला के दादा मनीराम की मौत हो गई। उस समय वह हिसार जेल में बंद था। दादा के दांह संस्कार में शामिल होने के लिए पैरोल पर आया था। इसके बाद वापस जेल चला गया। एक जून 2020 को 20 दिन की पैरोल पर आया और फरार हो गया। यूएई, थाईलैंड में बैठकर ही महिंद्रा शोरूम पर रंगदारी और फायरिंग की वारदात करवाई। कई अन्य व्यापारियों से भी रंगदारी मांगी गई।

दादी रह चुकी है सरपंच

गांव के लोगों ने बताया कि काला की दादी गांव की सरपंच हर चुकी है। बचपन में काला पढ़ाई में काफी होशियार था। दसवीं कक्षा उसने अच्छे अंकों से पास की। छठी कक्षा में था तो मां की जहर के सेवन से मौत हो गई। उसके बाद काला के मामा ने उनके पति सुरेश कुमार की हत्या कर दी। उस समय काला सातवीं कक्षा में पढ़ता था। ग्रामीणों ने बताया कि पिता की मौत का बदला लेने के लिए वह अपराध करने लगा। अब गांव में काला की दादी और चाचा पोखरमल ही रहते है। काला परिवार में इकलौता है।

एसटीएफ कर रही मामले की जांच

महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले की जांच एसटीएफ कर रही है। बदमाश काला खैरमपुरिया को एसटीएफ गुरुग्राम से लेकर आएगी। एसटीएफ की पूछताछ के बाद शहर थाना पुलिस रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ करेगी।