Kajal Raghwani: भोजपुरी गाना ‘मूड बनाने में तो टाइम लगता है’ पर काजल राघवानी ने पवन सिंह के साथ किया रोमांस

0
231
Kajal Raghwani: भोजपुरी गाना 'मूड बनाने में तो टाइम लगता है' पर काजल राघवानी ने पवन सिंह के साथ किया रोमांस
Kajal Raghwani: भोजपुरी गाना 'मूड बनाने में तो टाइम लगता है' पर काजल राघवानी ने पवन सिंह के साथ किया रोमांस

Pawan Singh & Kajal Raghwani Bhojpuri Song Mood Banane Me To Time Lagta Hai: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह भोजपुरी फिल्मों और बॉलीवुड में धूम मचा रहे हैं। आए दिन पवन के कोई न कोई गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. पवन सिंह जब भी मंच पर आते हैं तो धमाल मचा देते हैं. पवन सिंह की जोड़ी भोजपुरी इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस के साथ पसंद की जाती है.

काजल राघवानी का मनमोहक डांस

अगर आप पवन सिंह के फैन्स में से एक हैं तो आज हम आपके लिए पवन सिंह का एक जबरदस्त गाना लेकर आए हैं. इस वीडियो में पवन सिंह के साथ मशहूर एक्ट्रेस काजल राघवानी नजर आ रही हैं.

पवन सिंह का ये गाना ‘मूड बनने में तो टाइम लगता है’ आज ही के दिन तीन साल पहले रिलीज हुआ था.

पवन सिंह ने रैप किया

खबर लिखे जाने तक इस गाने को 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने में भोजपुरी स्टार पवन सिंह एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. गाने में काफी नयापन भी देखने को मिल रहा है. इस गाने में पवन सिंह ने रैप भी किया है और गाना भी गाया है. वहीं गाने में भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी लाइनों का भी इस्तेमाल किया गया है.

गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. पवन सिंह और काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हिट जोड़ियों में से एक माने जाते हैं.

यह गाना पवन सिंह की फिल्म पवन पुत्र का है. गाने के वीडियो में काजल राघवानी भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. काजल राघवानी अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को मदहोश करती नजर आ रही हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की डांसिंग केमिस्ट्री

पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी की डांसिंग केमिस्ट्री भी जबरदस्त लग रही है. हरे रंग की ड्रेस में काजल और पवन सिंह दोनों ही बेहतरीन लग रहे हैं. गाने को वर्ल्ड वाइड चैनल के बैनर तले रिलीज किया गया है. इस गाने का म्यूजिक कैलाश आर दास ने दिया है.

वहीं, आजाद सिंह ने गाने के बोल लिखे सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, काजल राघवानी, रितु पांडे, ब्रिजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, इमरोज अख्तर (मुन्ना), अयाज खान, राकेश त्रिपाठी फिल्म में अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा, अनमोल चौगले, निशा झा और जया पांडे अहम भूमिकाओं में नजर आये हैं.

Sapna Choudhary: ‘बलम मेरा गोरा चिट्टा छैला’ में सपना चौधरी ने किया ऐसा डांस कि बजती रही सीटियां