Kajal Raghwani: ‘हम हईं पिया जी के पातर तिरियवा’ भोजपुरी गाने में काजल राघवानी ने निरहुआ से कही दिल की बात

0
264
Kajal Raghwani: 'हम हईं पिया जी के पातर तिरियवा' भोजपुरी गाने में काजल राघवानी ने निरहुआ से कही दिल की बात
Kajal Raghwani: 'हम हईं पिया जी के पातर तिरियवा' भोजपुरी गाने में काजल राघवानी ने निरहुआ से कही दिल की बात

Kajal Raghwani Nirahua Bhojpuri Song Hum Haeen Piya Ji Ke Patar Tiriywa: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है. निरहुआ की फिल्में और उनके गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं.

फैंस को उनका अंदाज और जबरदस्त आवाज काफी पसंद है. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में कई हिट फिल्मों में काम किया है। अभिनेता ज्यादातर फिल्मों में साधारण किरदार निभाते हैं। ‘निरहुआ’ असल जिंदगी में भी आम लोगों से जुड़े हुए हैं.

निरहुआ और काजल राघवानी ने किया डांस

दिनेश लाल यादव निरहुआ की जोड़ी खूबसूरत और क्यूट एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ भी बेहतरीन लगती है. दोनों ने कई फिल्मों और गानों में साथ काम किया है.

दोनों को साथ में काफी पसंद किया जाता है. इन दिनों दोनों का एक पुराना भोजपुरी गाना ‘हम ही पिया जी के पातर तिरियावा’ एक बार फिर वायरल हो रहा है.

निरहुआ के गाने रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं. निरहुआ ने भोजपुरी सिनेमा में कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है। लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा आम्रपाली के साथ पसंद की जाती है.

भोजपुरी गाना मचा रहा धमाल

इस गाने को खुद निरहुआ और भोजपुरी सिंगर कल्पना ने मिलकर गाया था. प्यारे लाल यादव ने गाने के बोल लिखे हैं और राजेश-रजनीश ने संगीत दिया है. ये गाना काफी पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर से धमाल मचा रहा है.

आपको बता दें कि निरहुआ ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में म्यूजिक एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ से की थी. निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर निरहुआ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

गाने में काजल राघवानी देसी लुक में नजर आ रही हैं. दर्शकों को उनका देसी अंदाज काफी पसंद आता है. निरहुआ की बात करें तो वह भी देसी अंदाज में नजर आ रहे हैं. गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिख रही है. दोनों का ये रोमांटिक गाना उनकी फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ का है. गाने में ये जोड़ी एक साथ शानदार लग रही है.

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी के इस डांस पर बूढ़े से जवान तक हो रहे फिदा, वायरल हो रहा गाना