Kajal Raghwani and Nirahua Bhojpuri Song video Chapa Chapa Chacha Jaan Kara Na Jiya: भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर और दमदार एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। निरहुआ ने भोजपुरी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. निरहुआ के फैंस सिर्फ बिहार और यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मौजूद हैं.

काजल राघवानी और निरहुआ की दमदार जोड़ी

निरहुआ की फिल्में और गाने हमेशा सफलता की गारंटी देते हैं. निरहुआ उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने भोजपुरी जगत की कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है और हिट फिल्में दी हैं। हालांकि निरहुआ की जोड़ी सबसे ज्यादा भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली के साथ पसंद की जाती है.

लेकिन अब निरहुआ का एक पुराना गाना ”चपा चपा चाचा जान करा ना जिया’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गाने के वीडियो में निरहुआ एक्ट्रेस काजल राघवानी के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

भोजपुरी गाना ‘चपा चपा चाचा जान करा ना जिया’

भोजपुरी गाना ‘चपा चपा चाचा जान करा ना जिया’ में निरहुआ और काजल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह गाना फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ का है, जिसे फैन्स का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस गाने के वीडियो को 38,580,068 से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने के वीडियो में काजल राघवानी एक्टर निरहू का पीछा करती नजर आ रही हैं जबकि निरहुआ एक्ट्रेस से पीछे हट जाते हैं. इस गाने के वीडियो में निरहुआ काफी परेशान नजर आ रहे हैं.

निरहुआ किसी भी तरह से काजल राघवानी से छुटकारा पाना चाहते हैं. गाने के वीडियो में काजल राघवानी सफेद सूट में खूबसूरत लग रही हैं. वहीं निरहुआ कुर्ता और जींस में बिल्कुल राजा लग रहे हैं.

देसी अंदाज में फिल्माया सॉन्ग

इस गाने को निरहुआ और काजल राघवानी ने बिल्कुल देसी अंदाज में फिल्माया है. निरहुआ और काजल राघवानी के इस गाने को WWR हमारे भोजपुरिया नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है. निरहुआ और काजल राघवानी के रोमांटिक म्यूजिक को फैंस ने खूब एन्जॉय किया है.

आपको बता दें कि फिल्म ‘पटना से पाकिस्तान’ में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी अहम भूमिका में नजर आये हैं. निरहुआ की ये फिल्म हिट साबित हुई.

भोजपुरी गाना ‘चपा चपा चाचा जान करा ना जिया’ को कल्पना, रजनीश मिश्रा और खुशबू जैन ने गाया है। वहीं गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक राजेश-रजनीश ने दिया है.

Bhojpuri Song: आम्रपाली ने ‘डबल ड्यूटी करे के पड़ी’ गाने पर निरहुआ के साथ किया नैन मटक्का