Kaithal News: कैथल के तीरंदाज हरविंदर को मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड

0
132
Kaithal News: कैथल के तीरंदाज हरविंदर को मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड
Kaithal News: कैथल के तीरंदाज हरविंदर को मिलेगा पद्म श्री अवॉर्ड

दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की ओर से निकाले जाने वाली झांकी में शामिल होंगे हरविंदर
Kaithal News (आज समाज) कैथल: कैथल के तीरंदाज हरविंदर सिंह का पदम श्री के लिए चयन हुआ है। इससे कैथल में खुशी का माहौल है। हरविंदर ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कभी हार नहीं मानी और देश के लिए खेल कर नाम रोशन किया। हरविंदर दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस पर हरियाणा की ओर से निकाले जाने वाली झांकी में शामिल होंगे।

उनके साथ चार अन्य खिलाड़ी भी शामिल होंगे। दो खिलाड़ी बैडमिंटन के नितेश कुमार व तरुण ढिल्लों, एक जूडो खिलाड़ी अरुण तंवर भी शामिल रहेंगे। हरविंदर सिंह ने बताया कि यह उसके लिए बड़ी खुशी का पाल है जो उन्हें पदम श्री अवार्ड मिल रहा है।

खेत को बना दिया तीरंदाजी रेंज

हरविंदर सिंह का जन्म 25 फरवरी 1991 को हरियाणा के कैथल में हुआ था। अजीत नगर के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरविंदर जब डेढ़ साल के थे तो उन्हें डेंगू हो गया था और इसके उपचार के लिए उन्हें इंजेक्शन लगाए गए थे। इन इंजेक्शन के कुप्रभावों से उनके पैरों की गतिशीलता चली गई। हरविंदर को शुरूआत में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह फिर भी तीरंदाजी में आ गए।

2017 पैरा तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में डेब्यू में सातवें स्थान पर रहे। फिर 2018 जकार्ता एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे और कोविड 19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में उनके पिता ने अपने खेत को तीरंदाजी रेंज में बदल दिया था, ताकि वह ट्रेनिंग कर सकें।

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution Update : दो दिन लोगों से साफ हवा में ली सांस

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आज इन रास्तों पर जाने से बचें, नहीं तो होगी परेशानी