Kaithal News: आज होगा कैथल जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव

0
18
आज होगा कैथल जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव
Kaithal News: आज होगा कैथल जिला परिषद चेयरमैन का चुनाव

21 में से 20 पार्षद डाल सकेंगे वोट, 11 बजे शुरू होगी वोटिंग
Kaithal News (आज समाज) कैथल: गत 14 अक्टूबर को अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाए गए जाने के बाद रिक्त हुए कैथल जिला परिषद के चेयरमैन के पद को लेकर आज 11 बजे वोटिंग होगी। 21 में से 20 पार्षद वोटिंग कर कैला जिला परिषद के चेयरमैन का चुनाव करेंगे। आज कैथल जिला परिषद को नया चेयरमैन मिलने की पूरी उम्मीद है। वोटिंग जिला परिषद के कार्यालय में होगी। जिला परिषद के चेयरमैन के चुनाव को देखते हुए जिप कार्यालय पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। इससे पहले जजपा समर्थित दीपक मलिक जिला परिषद के चेयरमैन थे। दीपक मलिक जनवरी 2023 में जिप चेयरमैन बने थे। दीपक मलिक को अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटाया जा चुका है। नए चेयरमैन की दौड़ में कर्मबीर कौल का नाम सबसे आगे है।

वे अभी जिला परिषद के वाइस चेयरमैन हैं। बता दें कि दीप मलिक के खिलाफ हुए पार्षदों का नेतृत्व कर्मबीर कौल ही करते नजर आए हैं। पार्षदों व भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों के साथ अच्छे संबंधों का फायदा इनको मिल सकता है। जनवरी 2023 में जिला परिषद चेयरमैन बनाने को लेकर भाजपा व जजपा ने पूरा जोर लगा दिया था। लेकिन जजपा ने बाजी मारते हुए दीप मलिक को चेयरमैन बनाया। वहीं भाजपा समर्थित कर्मबीर कौल को वाइस चेयरमैन का पद मिला। लेकिन भाजपा ने पहले ही दिन से दीपक मलिक को हटाने के लिए मन बना लिया था।

कुर्सी नहीं बचा पाए दीपक मलिक

हाउस की पहली ही मीटिंग में चेयरमैन से ग्रांट बांटने की पावर छीन गई। वोटिंग के माध्यम से ग्रांट बांटने का अधिकार भाजपा समर्थित वाइस चेयरमैन कर्मबीर कौल को मिल गया था। हालांकि बाद में ग्रांट वितरण का अधिकार दीप मलिक को मिल गया था। इसके बाद पार्षद दीप मलिक से बागी होने लगे। चेयरमैन द्वारा ग्रांट वितरण में भेदभाव के आरोप लगे। पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि को भ्रष्टाचार के केस में फंसाने के भी आरोप लगाए गए। जिस कारण दीप मलिक अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए थे।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों को चुनाव आयोग ने किया खारिज