कैथल : भाजपा सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के मिलता है युवाओं को रोजगार : सांसद सैनी

0
354

मनोज वर्मा, कैथल :
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए अनेकों कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। इन सभी योजनाओं का लाभ संबंधित व्यक्तियों को समयबद्ध मिले। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभागों से संबंधित चल रही योजनाओं, परियोजनाओं में तेजी लाकर कार्य करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में कोताही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शहरों की तर्ज पर गांवों में घर-घर से कचरा उठाने की योजना को अमलीजामा पहनाया जाए।

सांसद नायब सिंह सैनी लघु सचिवालय परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में खादी ग्राम उद्योग के अधिकारी के नहीं पहुंचने पर नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए। सांसद नायब सिंह सैनी ने बैठक एजैंडे में शामिल 37 बिंदूओं पर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के हितार्थ कार्य किया जा रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज वितरित किया गया है। इसके साथ-साथ इस महामारी से बचने के लिए मुफ्त में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिन लाभार्थियों के मकान पूरे हो चुके हैं, जल्द ही उन्हें कार्यक्रम आयोजित करके चाबी सौंपने का कार्य किया जाएगा। जन-धन खातों में सभी संबंधितों को राहत राशि पहुंचाई गई है। उज्ज्वला योजना के तहत घर का धूआं खत्म करते हुए गैस-सिलैंडर मुहैया करवाए गए हैं।

सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा बिना पर्ची-बिना खर्ची युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिया जा रहा है। आमजन को भ्रष्टद्दाचार मुक्त सुशासन व्यवस्था दी जा रही है। भ्रष्टद्दाचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। कोई अधिकारी व कर्मचारी अगर भ्रष्टद्दाचार में संलिप्त पाया जाता है तो उसे बख्शा नही जाएगा। जितनी भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनको समयबद्ध पूरा किया जाए। साथ ही क्षेत्र में होने वाले कार्यों में संबंधित जन प्रतिनिधियों की सलाह मश्वरा से कार्य करें। स्वयं सहायता समूह के उत्थान हेतू और अधिक कार्य किया जाए, ताकि इन समूहों से जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। इस मामले को लेकर अलग से बैठक का आयोजन भी किया जाएगा और सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक मौके पर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण भी करेंगे। विकास कार्यों में अधिक से अधिक काम मनरेगा के तहत करवाएं, जिससे लोगों को रोजगार मुहैया होगा। उन्होंने कहा कि अमरूत योजना के तहत गलियां, सडकें, पाईप लाईन व्यवस्था आदि विकास कार्य को क्रमानुसार करें, ताकि सभी कार्य ठीक हो और आमजन को परेशानी नही हो।

सांसद नायब सिंह सैनी ने बैठक में शामिल मनरेगा, दीन दयाल अंत्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम कौशल्य योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व शहरी, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ग्रामीण व शहरी, एमपी लैड, जल शक्ति अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्टद्द्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, मॉडर्न रिकार्ड रूम, राष्टद्द्रीय राजमार्ग, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अमरूत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्टद्द्रीय कृषि विकास योजना, सोयल हैल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्टद्द्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, बाल विकास योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मिड डे मिल, राष्टद्द्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, डिजिटल योजना, राष्टद्द्रीय कृषि मार्किट ई-नेम योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, रेलवे विभाग से संबंधित, अक्षय ऊर्जा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पर विस्तृत चर्चा करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर विधायक लीला राम, गुहला विधायक ईश्वर सिंह, उपायुक्त प्रदीप दहिया, एसडीएम विरेंद्र ढुल, नवीन कुमार, डीएमसी समवर्तक सिंह, सीईओ जिप कुलधीर सिंह, सीटीएम अमित कुमार,आरटीए सत्यवान सिंह मान, मुनीष कठवाड़, सुरेश गर्ग, नरेश मित्तल, आदित्य चौधरी, हरपाल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।