कैथल : विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर चलाया पीला पंजा, निरंतर जारी रहेगा अभियान : डीसी

0
467
Kaithal illegal colonie
Kaithal illegal colonie
मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि जिला में विकसित हो रही अवैध कालोनियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जिला नगर योजनाकार कार्यालय व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संजय चौधरी के पूरे अमले द्वारा फतेहपुर के नैना-धौंस रोड पर 4 एकड़ भूमि में विकसित हो रही अवैध कालोनी में कार्रवाई अमल में लाई गई है। जेसीबी मशीनों के साथ अवैध कालोनी व मार्र्कीट को हटाने का कार्य दोपहर बाद 2 बजे शुरू किया गया। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अर्बन एरिया पूंडरी के अंतर्गत पडने वाली राजस्व संपदा फतेहपुर में नैना-धौंस रोड पर 4 एकड़ भूमि पर पनप रही नई अवैध कालोनी, मार्कीट में तोड़-फोड़ की कार्रवाई पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सफलता पूर्वक क्रियांवित की गई। विभाग द्वारा 4 एकड़ में पनप रही मिट्टद्दी की सडकें, बिजली के खंभों, एक निर्माणधीन अवैध कमरा पीले पंजे की मदद से तोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि बिना विभागीय अनुमति के पूंडरी के अंतर्गत पडने वाली राजस्व संपदा नैना-धौंस पर 4 एकड़ भूमि में मिट्टद्दी की सडकें, बिजली के खंभों, एक निर्माणधीन अवैध कमरे का निर्माण किया जा रहा था, जिसके उपरांत विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रापर्टी डीलरों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कालोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने वाले आदेश दिए गए थे, परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी का निर्माण रोका और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ली। पीला पंजा चलाने के साथ-साथ अवैध कालोनी विकसित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है।
जिला नगर योजनाकार अनिल कुमार नरवाल ने बताया कि आम लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि  वह सस्ते प्लाट के चक्कर में प्रापर्टी डीलरों के बहकावे में न आए और न ही अवैध कालोनियों में प्लाट खरीदें। मकान खरीदने से पहले जिला योजनाकार कार्यालय से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें।