मनोज वर्मा, कैथल :
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि कलायत विधानसभा के 16 गांवों में जर्जर हो चुकी पीने के पानी की लाइन बिछाई जाएगी, इसके लिए 2 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इससे 2223 घरों में नए नल कनेक्शन भी जारी किए जाएंगे। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वो निर्धारित अवधि में इस काम को पूरा करें, ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिले।
सालों से पीने के पानी की किल्लत छेल रहे ग्रामीण
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि कलायत विधानसभा के विभिन्न गांवों में पीने के पानी की किल्लत को लेकर सालों-साल ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उनकी इस पीड़ा को महसूस करते हुए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। अधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं के माध्यम से इस दिशा में विभिन्न गांवों की परेशानियों को चिन्हित करवाया गया। अब विभाग के माध्यम से कलायत खंड के 16 गांवों की पीने के पानी की किल्लत को दूर कर ग्रामीणों को राहत देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि हलके के 16 गांवों में पीने के पानी की पुरानी और जर्जर लाइन को बदलने तथा बढ़ती आबादी के अनुरूप नई लाइन बिछाकर नल कनेक्शन देने के लिए 2 करोड़ 89 लाख रुपए की राशि के काम अलाट किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेष कार्य योजना में 10 किलोमीटर नई पानी की लाइन के पाइप बिछाए जाएंगे, जिससे पूर्व में नल कनेक्शन धारकों को पानी की निर्धारित उपलब्धता सुनिश्चित होगी। वहीं 2 हजार 223 परिवारों को नए नल कनेक्शन जारी किए जाएंगे।
इन गांवों में पीने के पानी की स्थिति में होगा सुधार
राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने बताया कि बढसिकरी कलां, बालू बिढाण पट्टी, बालू गादड पट्टी, बालू रापडिया पट्टी, ब्राह्मणीवाला, भालंग, चौशाला, दुब्बल, दुमाड़ा, कलासर, हरिपुरा, जुलानी खेड़ा, खेड़ी शेरखां, कुराड़, मटौर, नरवलगढ़, सिनंद, वजीर नगर में पीने के पानी की व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.