मनोज वर्मा, कैथल :
आज भी लघु सचिवालय कैथल के परिसर में आईसीडी सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन का धरना लगातार 5वें दिन भी जारी रहा। आज के धरने की अध्यक्षता सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन की जिला सचिव सुमन और मंच का संचालन मीनू सुपरवाइजर ने किया। धरने की अध्यक्षता कर रही जिला सचिव सुमन ने कहा कि आज के दिन जबकि सचिवालय में लगभग सभी विभाग बंद है। लेकिन सुपरवाइजरो का हौसला बुलंद है और जब तक दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं होगी तब तक पीछे हटने वाली नहीं है। अनु सुपरवाइजर के साथ हुई घटना को आज 10 दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक ना तो पुलिस प्रशासन और न ही विभाग कुंभकर्णी नींद से जागे हैं।
जब एक कर्मचारी के साथ न्याय करने में इतनी देरी हो रही है, तो आम आदमी को कैसे न्याय मिलता होगा। इसी बीच सर्व कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव ओमपाल भाल ने भी कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हमेशा सच्चाई का साथ देता है और इसी के चलते उन्होंने बहुत सारी लड़ाइयां जीती हैं। भले सुपरवाइजर वेलफेयर एसोसिएशन का धरना कितने दिन भी चलता रहे, सर्व कर्मचारी संघ उनके साथ खड़ा है। जब तक अनु सुपरवाइजर को न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरना लगातार जारी रहेगा। आज धरने पर कैथल से सुपरवाइजर अन्नू, अनीता, जसविंदर, मंजू,सोना देवी आदि मौजूद रही।