कैथल : लडाई झगडे कारण हुई मौत के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार

0
409
Kaithal Wanted accused arrested in case of death due to fighting
Kaithal Wanted accused arrested in case of death due to fighting
मनोज वर्मा, कैथल :
स्मैक नशे उपरांत हुए लडाई झगडे कारण हुई मृत्यु मामले में वांछित आरोपी को गुहला पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जिसका व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि रेशम सिहं निवासी उरलाना कि शिकायत पर थाना गुहला में दर्ज मामले अनुसार उसके ताऊ का लडका हरदीप सिहं अपने मामा रतन सिहं निवासी पटियाला के पास रहता था। जो 17 जुलाई को उरलाना आया हुआ था तथा घर से पटियाला जाने के लिए कहकर गया था। जो 18 जुलाई को उन्हे सुचना मिली की गावं खरकां मे बजरी के ढेर पर हरदीप सिहं बेहोशी की हालत मे पडा है। जो इस सूचना पर मौके पर पहुंचे रेशम सिंह तथा उसके ताउ द्वारा हरदीप को महाबीर दल अस्पताल चीका ले जाया गया। जहां से डाक्टरों द्वारा उसे राजेन्द्र अस्पताल पटियाला रैफर कर दिया गया। जिसकी उपचार के दौरान उसी दिन मृत्यु हो गई।

एसपी ने बताया कि मामले की जांच थाना प्रबंधक गुहला सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र की टीम द्वारा करते हुए उक्त मामले में वांछित आरोपी अक्षय उर्फ चोपडा निवासी दीप नगर पटियाला को समाना से काबू करके गिरफतार कर लिया गया। पुछताछ के दौरान आरोपी अक्षय ने कबुला कि उसने तथा मृतक हरदीप ने 17 जुलाई की रात एक साथ स्मैक पी थी। जिसके दौरान उसने खुद कम स्मैक पीकर हरदीप को ज्यादा स्मैक पिला दी थी। खरंका में उन दोनों को किसी मामूली कहा सुनी को लेकर झगडा हो गया। जहां उसने अक्षय का काफी थप्पड, मुक्के मारकर उसे बजरी के ढेर पर गिरा दिया तथा हरदीप की जेब से उसका मोबाईल फोन तथा 5 हजार रुपए नकदी व पर्स निकालकर मौके से फरार हो गया। अगले दिन हरदीप की उपचार के दौरान मौत हो गई। एसपी ने बताया कि आरोपी अक्षय के कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन, पर्स तथा नकदी की बरामदगी के लिए शनिवार को आरोपी का न्यायालय से एक दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।