मनोज वर्मा, कैथल :

दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपियों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार पुलिस द्वारा निरंतर रुप से शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके दौरान बाईक चोरी के 2 मामलो में वांछित आरोपी को राजौंद पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया। दोनों चोरीशुदा बाईक पिल्लुखेडा पुलिस द्वारा आरोपी के अन्य साथियों के कब्जे से पहले ही बरामद की जा चुकी है। बता दें कि आरोपी थाना पिल्लुखेडा जिला जींद के बाईक चोरी के कई मामलो में भी वांछित है। आरोपी की गिरफतारी बारे राजौंद पुलिस द्वारा पिल्लूखेडा पुलिस को सुचित कर दिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा जिससे पुलिस द्वारा गहनतापूर्वक पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि थाना प्रबंधक राजौंद सबइंस्पेक्टर रणबीर सिंह की अगुवाई में एसआई वजीर सिंह की टीम द्वारा बाईक चोरी के 2 मामलो में वांछित करीब 24 वर्षीय आरोपी विकास उर्फ बीडी निवासी पाजू खुर्द को रोहेडा मोड राजौंद से काबू करके गिरफतार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि मनीष कुमार निवासी सेरधा की शिकायत पर थाना राजौंद में दर्ज मामले राजौन्द से जीन्द रोड स्थित उसके क्लीनिक के बाहर से 21 नवंबर को उसकी बाईक अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे। दूसरे मामले में महाबीर सिंह निवासी नीमवाला की शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार उसकी बाईक 10 अक्तुबर 2020 को नीमवाला बस स्टैंड के नजदीक से अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे। उक्त दोनों बाईक थाना पिल्लुखेडा जिला जींद पुलिस द्वारा आरोपी विकास के अन्य साथियों के कब्जे से पहले ही बरामद की जा चुकी है। जिन्हे राजौंद पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई तहत बरामद करके सुपूर्द वारसान किया जा चुका है। आरोपी विकास थाना पिल्लुखेडा जिला जींद के बाईक चोरी के कई मामलो में भी वांछित है। आरोपी की गिरफतारी बारे राजौंद पुलिस द्वारा पिल्लुखेडा पुलिस को सूचित कर दिया गया। आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे व्यापक पुछताछ की जा रही है।