कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए डॉक्टर दिन रात प्रयासरत हैं। वहीं रेडक्रॉस के काउंसलर एवं शिक्षा विभाग के शिक्षक भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। जिससे कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सके । रेडक्रॉस सोसाइटी एवं राजकीय प्राथमिक पाठशाला तारांवाली व माजरी में कार्यरत शिक्षक काउंसलर गुरदीप उरलाना व शीशपाल सैर गाँवों में लोगों को डोर टू जाकर जगरूक रहे हैं और लोगों को बता रहें हैं कि किस दिन वैक्सीन कैम्प किस गाँव मे व किस स्थान पर लगेगा । स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुहला हल्का के गांव खरकां के डेरा राधा स्वामी सत्संग घर मे डॉ रामदिया की रेखदेख में एक विशाल कैंप का आयोजन किया गया। सत्संग घर कमेटी की ओर से टीका लगवाने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था, सोशल डिस्टेंसिंग, अनुशासन व रीफ्रेसमेन्ट की व्यवस्था काबिले तारीफ थी । महिलाओं ने भी वैक्सीन लगवाने के लिए काफी उत्साह दिखाया। इस कैम्प में 200 लोगों को वैक्सीन लगाई । काउंसलर गुरदीप सिंह ने ग्रामीणों को कहा की कोरोना को हराने के लिए हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना अति जरूरी है। हमे अपने घरों का वातावरण सकरात्मक बनाना चाहिए । शीशपाल सैर ने लोगों को बताया कि घर के सभी सदस्यों को योग या व्यायाम जरूर करना चाहिए। ए. एन. एम गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमें कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिए ,इस बात को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए । इस अवसर पर डॉ रामदिया, ए.एन.एम गुरप्रीत कौर खरकां, जसवीर कौर, मनजीत कौर,हरप्रीत कौर,सुनीता देवी,हरदीप देवी ,डॉ मेजर सिंह, डॉ ईकबाल सिंह,विशाल कोशिश,गुरनाम सिंह और आशा वर्कर लखविंदर कौर, बंसो देवी ,अकवन्त कौर,निन्दर कौर ,शाभो देवी मौजूद रही।