कैथल: तीन लाख से अधिक का हो चुका टीकाकरण

0
385
DC Pradeep Dahiya, kaithal
DC Pradeep Dahiya, kaithal

मनोज वर्मा, कैथल:

डीसी प्रदीप दहिया ने कहा कि कोरोना के दृष्टिद्दगत जिला में स्थिति नियंत्रण में है, फिर भी हम सभी को जरूरी हिदायतों की पालना करनी चाहिए, ताकि स्थित और भी अधिक कंट्रोल में हो और जिला कोरोना मुक्त हो जाए। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 4 व्यक्तियों ने कोरोना को मात दी है और 1 नया केस सामने आया है। अब जिला में कोरोना के 17 एक्टीव केस हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार बताया कि जिला में 11 हजार 193 कोरोना के मरीजों में से 10 हजार 832 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी तक लिए गए 2 लाख 98 हजार 997 में से 2 लाख 87 हजार 806 सैपलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। जिला का रिकवरी रेट 96.7 प्रतिशत है। पॉजिटिव रेट 3.7 प्रतिशत है तथा डेथ रेट 3.0 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 17 कोरोना के एक्टीव केस रह चुके हैं, जिनमें 12 मरीज होम आईसोलेशन, नागरिक अस्पताल में 1 तथा अन्य में 4 है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में होम आईसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को मैडिकल किट, आयुर्वेदिक दवाईयों की होम डिलवरी की जा रही है। हॉम आईसोलेशन में रह रहे कुल 9476 व्यक्तियों में से 9464 ठीक हो चुके हैं।

4546 व्यक्तियों का टीकाकरण

जिला मेंं अभी तक 3 लाख 6 हजार 274 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिनमें से 2 लाख 59 हजार 39 व्यक्तियों को पहली डोज तथा 47 हजार 235 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी जा चुकी है, जिनमें 11 हजार 121 हैल्थ केयर वर्कर्स, 8 हजार 357 फ्रंट लाईन वर्कर्स, 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के 1 लाख 26 हजार 193 व्यक्ति तथा 45 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर के 1 लाख 60 हजार 603 व्यक्ति शामिल हैं। शुक्रवार को कुल 4546 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें  1 हैल्थ केयर वर्कर, 2 फ्रंट लाईन वर्कर, 18 से 45 वर्ष आयु के 2125 व्यक्ति तथा 45 वर्ष से ऊपर के 2418 व्यक्ति शामिल हैं। अब स्टोक के तौर पर 7680 वैक्सीन उपलब्ध हैं, जिसमें से 4930 कोविशिल्ड तथा 2750 कोवैक्सीन है।