मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने सेवा संघ संस्था द्वारा आयोजित कोविड रोधी वैक्सीनेशन शिविर में शिरकत की। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने शिविर में मौजूद लोगों का हालचाल जाना और आह्वान किया कि वैक्सीनेशन के बाद भी मास्क लगाना न छोड़े और अपना विशेष ध्यान रखें। वैक्सीनेशन शिविर में 250 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। उपायुक्त ने आमजन का भी आह्वद्दान किया कि जिन्होंने अभी तक वैक्सीनेशन नही करवाया है, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों व शिविरों में पहुंचकर टीकाकरण जरूर करवा लें। उन्होंने डाक्टरों को निर्देश भी दिए कि वे वैक्सीन के बाद आवश्यक दवाईंया उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। सेवा संघ संस्था द्वारा अब तक 6 से ज्यादा से वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा चुके हैं, जिनमें 1 हजार से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।