कैथल: निरंकारी भवन कैथल में टीकाकरण शिविर आयोजित

0
411
Kaithal Vaccination camp
Kaithal Vaccination camp

मनोज वर्मा, कैथल:
सन्त निरंकारी मण्डल की कैथल ईकाई द्वारा सतगुरू माता सुदिक्षा सविन्द्र हरदेव  महाराज की असीम कृपा से कोविड.19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन किया किया। जिसमें 178 पुरूष व महिलाओं को कोविड.19 से बचाव के लिए टीका लगाया।  आज के इस टीकाकरण शिविर में स्थानिय स्वास्थय विभाग की टीम ने विशेष भूमिका निभाई। आज के टीकाकरण शिविर में 18 वर्ष की आयु से लेकर 44 वर्ष की आयु तक व  45 वर्ष की आयु से अधिक व्यक्तियों ने टीके की पहली व दूसरी डोज लगवायी। आज के टीकाकरण शिविर में स्थानिय सन्त निरंकारी सेवादल के भाई, बहनों ने भी बढ-चढ कर भाग लिया। आज के शिविर में स्थानीय संजोजक राजेन्द्र जुनेजा, शिक्षक श्याम लाल वर्मा, विपिन, योगेश थरेजा, विनोद सहगल, सुशिला ग्रोवर, शिक्षिका बहन रितू व सतीश कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।