कैथल : पशु चोर गिरोह से जुडा युपी निवासी आरोपी गिरफ्तार

0
334
accused arrested
accused arrested

मनोज वर्मा, कैथल :

पशु चुराने वाले आरोपियों पर एसपी लोकेंद्र सिंह के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए पशु चोरगिरोह से जुडे युपी निवासी एक आरोपी को सीआईए-टू पुलिस द्वारा पाई क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि कुछ दिन पूर्व सीआईए-2 पुलिस द्वारा पशु चोरगिरोह का भंडाफोड करते हुए 3 आरोपियों को गिरफतार किया गया था। जिनकी गिरफतार से कैथल क्षेत्र में की गई पशु चोरी की करीब 18 वारदातों का खुलासा हुआ था। आरोपी का वीरवार को न्यायालय से व्यापक पूछताछ के लिए 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पशु चोर गिरोह से जुड़े आरोपी हाशिम उर्फ पोला निवासी बन्नत युपी को सीआईए-टू पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर सोमबीर सिंह की अगुवाई में एएसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत पाई क्षेत्र से काबु करके गिरफतार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-2 पुलिस द्वारा 5 जुलाई को पशु चोर गिरोह का भंडाफोड करते हुए आरोपी इरफान, आसिफ तथा गुफरान तीनों निवासी बघरा यूपी को गिरफतार किया गया था। जिनके कब्जे से चोरी की वारदातों में प्रयुक्त आयशर कैंटर तथा पंजाब क्षेत्र से चुराए गये 8 पशु बरामद हुए थे। पुछताछ के दौरान उनके गिरोह से जुडे अन्य सदस्यों की पुख्ता पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई थी। बता दें कि ज्ञानचंद निवासी दिल्लोंवाली की शिकायत पर थाना सदर में दर्ज अभियोग के अनुसार दिनांक 16 जुलाई 2020 की रात उसके पशु बाड़ा में बंधी भैंस को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गये थे। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी इरफान के कब्जे से उपरोक्त चोरीशुदा भैंस बेचकर प्राप्त की गई 2 हजार रुपए नकदी बरामद पहले ही बरामद की जा चुकी है। जबकि आरोपी हाशिम की उक्त मामले में अब तक गिरफ्तारी बकाया थी। आरोपी हाशिम वीरवार को न्यायालय से व्यापक पुछताछ के लिए 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।