- सोमवार को 4 बुलेट बाइक के 77 हजार रुपये के चालान, जिनमे 2 बुलेट बाइक इपाउंड
Aaj Samaj (आज समाज),Kaithal Traffic Police,मनोज वर्मा,कैथल : बुलेट को मॉडिफाई करवा कर सायलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकाल कर क्षेत्र में दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ एसपी उपासना के निर्देशानुसार कैथल ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक स्पेशल अभियान के तहत बुलेट पटाखा चालकों पर शिकंजा कसा जा रहा है। एसपी उपासना के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस लगातार ऐसे बुलेट चालकों पर पैनी नजर रखे हुए है। शरारती तत्व बुलेट से पटाखों द्वारा समाज में अशांति का माहौल बनाते है। जिस पर एसपी द्वारा तुरंत संज्ञान लेते हुए यातायात प्रभारी को ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने के आदेश दिए गए है, जिन पर खरा उतरते हुए सोमवार को ट्रैफिक एसएचओ एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कडा एक्सन लेते हुए 4 ऐसे बुलेट बाइकों के करीब 77 हजार रुपए के चालान किए गए।
जिनमे से नियमों की घोर अवहेलना करने के कारण 2 बुलेट बाइक को इपाउंड कर लिया । पुलिस द्वारा पहले से ही लगातार ऐसे बुलेट चालकों के चालान किए जा रहे है जो पटाखे बजा कर अशांति का माहौल पैदा करते है। इस बारे सभी थाना थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी व ट्रैफिक पुलिस को कडे आदेश दिए गए है कि इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर कड़ी निगाह रखें। पुलिस द्वारा इस प्रकार की मोटरसाइकिलों पर निरंतर पैनी नजर रखने के कारण अब सडक़ पर साईलैसर की मार्फत पटाखे की आवाज निकालने अथवा मोडिफाईड साईलैंसर युक्त बुलेट बाइकों में भारी गिरावट दर्ज होने के कारण आमजन ने राहत की सांस ली है। भविष्य में भी ऐसे चालकों के खिलाफ कैथल पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाया जाएगा।
यह भी पढ़े : Thyroid Control Tips : इन घरेलू उपाय से कंट्रोल होगा थायराइड, कम पड़ेगी दवा की जरुरत
Connect With Us: Twitter Facebook