मनोज वर्मा, कैथल:
नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की बलॉक कमेटी कैथल ने कल प्रदर्शन की तैयारी बाबत ब्लॉक प्रधान महेंद्र बिड़लान की अध्यक्षता मे फायर स्टेशन कैथल मे मिटिंग की। जिसका संचालन ब्लॉक सचिव विक्की टाँक ने किया। उन्होंने कहा कि कल नगरपरिषद कार्यालय से जिला सचिवालय तक जोरदार प्रदर्शन कर लंबे समय से की जा रही वादाखिलाफी का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य उपमहासचिव शिवचरण व फायर कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान राजेन्द्र सिन्नद ने कहा कि 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए 16 तक आंदोलन स्थगित किया गया था और नगरपरिषद व जिला प्रशासन से बातचीत करके समाधान करने की अपील की गई थी। लेकिन विभागीय अधिकारी व जिला प्रशासन दलित सफाई कर्मचारियों को अदोलन करने पर मजबूर कर रहे है और कल जोरदार प्रदर्शन करके इसका जवाब दिया जायेगा। मुख्य माँगो में रात्रि के 65 सफाई कर्मचारियों का 7 महीने का बकाया वेतन जारी करवाना, रात्रि सफाई का नए सिरे से टेंडर जारी करते हुए इन सभी 65 सफ़ाई कर्मचारियों को ड्यूटी पर लेना, 136 पे रोल के कर्मचारियों का बकाया एरियर , डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों को डी सी रेट के अनुसार वेतन जारी करवाने, ठेकेदार द्वारा डकारा गया लगभग 30 लाख रुपये पिछला बकाया एरियर देने व ईएसआई व ईपीएफ समय पर जमा करवानेे, सुरक्षा उपकरण देने, सभी दारोगाओं की बीट पर महिला कर्मचारियों के लिए शौचालय व स्टोर का प्रबंध करना, 30 मार्च के विभागीय पत्र के अनुसार कच्चे कर्मचारियों को समान काम , समान वेतन लागू करवाने, फायर व दफ्तर के सभी कर्मचारियों को हर महीने 4 डेटॉल साबुन व 1 लिटर सरसों का तेल देना व सभी कर्मचारियों को महीने की 7 तारीख तक वेतन का भुगतान करना व 75 सफाई कर्मचारियों को दप्तरों व जनप्रतिनिधियों के घरों की सफाई करवाने की बेगार को बंद करते हुए उनसे फील्ड में सफाई का काम लेना ताकि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बाद भी 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 के संगठन के साथ विभागीय मंत्री द्वारा किए गए समझौते को अभी तक लागू नहीं किया गया है, जिसे लेकर पालिका कर्मचारियों में काफी रोष है।
इस अवसर पर नगरपालिका कर्मचारी संघ के ब्लॉक कैशियर जगदीश कुमार, फायर कर्मचारी संघ के स्टेशन प्रधान मनोज कुमार अनिल टाँक,दिनेश कुमार, गोरव टॉक, रामदेव,अमित कुमार, सुरेश कुमार, सीमा,सरोज रानी, रेखा रानी,बाबू दरोगा, सुरेन्द्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।