मनोज वर्मा, कैथल
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सतविंद्र गिल ने बताया कि यदि कोई खिलाड़ी किसी कारणवश वर्ष 2017-18 से 2020-21 तक नकद ईनाम का आवेदन करने से वंचित रह गए हों तो उन राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता या प्रतिभागी खिलाडिय़ों को वर्ष 2017-2018 से वर्ष 2020-21 तक यानी 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि की खेल उपलब्धियों के आधार पर नकद पुरस्कार देने हेतू आवेदन पत्र आगामी 25 अगस्त तक मांगे गए हैं। आवेदन पत्र का नमूना विभागीय वैबसाइट पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि खिलाड़ी द्वारा एक ही आवदेन पत्र के साथ सभी खेल प्रमाण पत्र संलग्न किए जाने हैं। इसके साथ जन्म प्रमाण पत्र, हरियाणा डोमिसाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड की प्रति, बैंक की कॉपी आकाउंट नम्बर तथा आईएफएससी कोड आवेदन के साथ संलग्न करना है।