कैथल : स्वामित्व योजना के तहत लाल डोरा मुक्त योजना के तहत लाभार्थियों को दी जा रही टाईटल डीड : डीसी

0
557
kaithal dc
kaithal dc
मनोज वर्मा, कैथल :
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला में प्राईवेट तथा पंचायती भूमि का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और पात्र व्यक्तियों को टाईटल डीड दी जा रही है। इस कार्य को और तेज गति देकर जल्द पूरा करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को इसका लाभ मिल सके। आगामी 15 सितंबर तक लाल डोरा मुक्त प्रक्रिया के सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए। उपायुक्त प्रदीप दहिया लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में स्वामित्व योजना से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वित्तायुक्त संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से स्वामित्व विषय पर समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी प्रदीप दहिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी 261 गांवों में ड्रॉन मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है। इनमें से 245 गांवों में सर्वे प्रोपर्टी का कार्य भी किया जा चुका है। इसके साथ-साथ 178 गांवों में ड्राफ्ट मैप तैयार किए जा चुके हैं और 103 फाईनल नक्शे तैयार हैं। उन्होंने बताया कि 501 सरकारी भवनों तथा 367 आॅपन पंचायती लैंड रजिस्ट्रर्ड किए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ संबंधित व्यक्तियों को 3597 टाईटल डीड दी जा चुकी है। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि स्वामित्व योजना के कार्यों में संबंधित अधिकारी तेजी लाकर गंभीरता से कार्य करें और आगामी 15 सितम्बर तक सभी कार्य पूरे करें। स्वामित्व योजना के तहत मालिकाना हक यानी टाइटल डीड देने में जो भी कार्य किए जाने हैं, उन्हें तय समय पर करें ताकि पूरा जिला लाल डोरा मुक्त हो और संबंधित व्यक्तियों को टाइटल डीड मिलने से लाभ मिले। उपायुक्त ने कहा कि यह कार्य बड़ा महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए संबंधित विभाग टीम वर्क की भावना से कार्य करें। इस अवसर पर डीडीपीओ जसविंद्र सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, डीआईओ दीपक खुराना, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।