मनोज वर्मा, कैथल :
शराब तस्करों व खुर्दो पर पुलिस द्वारा एसपी लोकेंद्र सिंह के निदेर्शानुसार निरंतर कड़ा शिकंजा कसते हुए अलग-अलग 3 मामलों में तीन आरोपी काबु कर लिए गये। जिनके कब्जे से 8.25 बोतल हथकढ़ी, 35 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल बीयर बरामद की गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना राजौंद पुलिस के एचसी देवेंद्र सिंह तथा एचसी हरदयाल सिंह की टीम द्वारा मंडवाल रोड राजौंद पर नाकाबंदी दौरान मंडवाल साईड से आ रहे संदिगध नेरवार सिंह निवासी बिलौना जिला करनाल को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे में प्लास्टिक कैनी से सवा 8 बोतल हथकढी शराब बरामद हुई। एक अन्य मामले में थाना तितरम पुलिस के एएसआई संदीप कुमार तथा एचसी रविंद्र कुमार की टीम द्वारा देवबन स्थित करियाना दुकान की आड में अवैझ शराब बेच रहे आरोपी जयपाल उर्फ काला निवासी देवबन को दबिश देकर काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से 8 बोतल देसी शराब तथा 12 बोतल बीयर बरामद हुई। प्रवक्ता ने बताया कि तीसरे मामले में चौकी रामथली पुलिस के एएसआई दलबीर सिंह की टीम द्वारा खरकां-गुहला रोड थेह बुटाना पर शराब बेच रहे आरोपी निर्मल उर्फ लीला निवासी सुल्तानिया को काबु कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी के कब्जे से 5 बोतल, 24 अद्धे तथा 40 पव्वे देसी शराब बरामद हुए। सभी आरोपियो के खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।