कैथल: पर्यावरण शुद्ध रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य : गौरव मित्तल पाडला

0
706
Social worker Gaurav Mittal Padla Jeevan Rakshak Dal
Social worker Gaurav Mittal Padla Jeevan Rakshak Dal

मनोज वर्मा, कैथल

युवा भाजपा नेता एवं समाजसेवी गौरव मित्तल पाडला ने जीवन रक्षक दल की त्रिवेणी लगाओ मुहिम के तहत मुख्यातिथि के रुप में शिरकत करते हुए लघु सचिवालय के पास त्रिवेणी का पौधारोपण किया और जीवन रक्षक दल की इस मुहिम को सराहनीय बताते हुए दल पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई दी। गौरव पाडला ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने की मुहिम वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। पेड़ों की संख्या कम होने के कारण हमारा पर्यावरण दूषित होता जा रहा है। ऐसे में सभी को बढ़ते प्रदूषित वातावरण को बचाने के लिए आगे आना होगा, इसके लिए हम सभी छोटा सा प्रयास एक-एक पौधा भी अपने घरों में लगाए तो यह पौधे वातावरण को हरा-भरा रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि अधिक से अधिक  पौधे लगाए और बड़े होने तक उसकी नवजात शिशु की तरह देखभाल करें। इस मौके पर सतपाल भारद्वाज, प्रधान राजू डोहर, राकेश शर्मा, राकेश जे.ई., अशोक, अमित, अमरजीत नेहरा, राकेश बाबा लदाना, प्रवीण शर्मा, सुनील सैन आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।