मनोज वर्मा, कैथल :
सबइंस्पेक्टर चंद्रप्रकाश द्वारा गांव भीमेवाला जिला फतेहाबाद निवासी एक 16 वर्षीय किशोर को मोबाइल झपटमारी मामले में काबू करके उसके कब्जे से झपटा गया मोबाइल फोन जली अवस्था में बरामद किया है। पूछताछ के दौरान किशोर ने कबूला कि झपटा गया मोबाइल फोन उसको उसके जीजा व उसके एक अन्य साथी द्वारा चोरी का बताते हुए दिया गया था। मामले की भनक लगने के उपरांत उक्त मोबाइल को किशोर के भाई द्वारा जला दिया गया। बता दें कि विकास निवासी जींद रोड़ माडल कैथल की शिकायत अनुसार 25 अक्तूबर 2019 को क्वालिटी चौंक कैथल के पास एक बाइक पर आए दो अज्ञात युवक उसका मोबाइल फोन झपट ले गये थे। किशोर से पूछताछ के उपरांत दोनों मुख्यारोपियों की पुख्ता पहचान कर ली गई है। जिनकी तलाश की जा रही है। जबकि नाबालिग को नियमानुसार कार्रवाई के अंतर्गत रिलीज कर दिया गया।