कैथल : अध्यापक संघ ने किया पौधारोपण का शुभारंभ

0
324
plantation
plantation

मनोज वर्मा, कैथल :

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारिणी के 14वें 3 वर्षीय चुनावों के बाद आज पौधारोपण भी किया गया। आज नई कार्यकारिणी की तरफ से मानसून के इस अवसर पर पौधे लगाए गए। संघ के राज्य प्रधान सी एन भारती ने इस अवसर पर सभी अध्यापकों से अपने-अपने विद्यालयों में बढ़-चढकर पौधारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने पौधारोपण करने के उपरांत कहा कि हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जिस प्रकार शिक्षा, शिक्षकों और छात्र छात्राओं के मुद्दों के प्रति जागरूक रहता है। उसी प्रकार पर्यावरण के क्षेत्र में भी हम अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं। उन्होंने बताया कि हर वर्ष विभाग की तरफ से स्कूलों में वृक्षारोपण का अभियान चलाया जाता है। जिसमें सभी अध्यापक अध्यापिकाएं तन, मन और धन से बढ़-चढकर के भाग लेते हैं और पर्यावरण के सुधार में अपना बहुमूल्य योगदान देते हैं। इस सब का अंदाजा राजकीय विद्यालयों के परिसर को देख कर भी लगाया जा सकता है।

हरियाणा के सभी विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों से खूब हरियाली होती है। जिससे बच्चों को एक शुद्ध और स्वच्छ वातावरण में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है। आज नई कार्यकारिणी के द्वारा विद्यालय में दो बड़े पौधे लगाकर अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर ट्री मैन अध्यापक राकेश कुमार ने पौधे उपलब्ध करवाएं और सभी से निवेदन किया कि सभी अध्यापक अपने अपने घरों, बाड़ों, खेतों या सार्वजनिक स्थानों पर भी पौधे जरूर लगाएं। जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त प्रधान विजेंद्र मोर और सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जरनैल सिंह ने भी सभी से पौधारोपण करने की अपील की। इस अवसर पर एसकेएस के जुझारू नेता शिवचरण, राज्य कार्यकारिणी से राजेन्द्र बाटू, देवीलाल, सतबीर गोयत, जयप्रकाश शास्त्री तथा मास्टर रामपाल व बूटा सिंह सहित जिलेभर से आए हुए अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित थे।