कैथल : युवा साथियों का साथ, मेरा विश्वास : पाडला

0
523
Gaurav Mittal Padla interacting with the workers
Gaurav Mittal Padla interacting with the workers

मनोज वर्मा, कैथल :

युवा भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला के लघु सचिवालय के पास स्थित कार्यालय में आज शहर व विभिन्न गांवों से आए युवा साथी मिले और कई मुद्दों पर बातचीत हुई।  उन्होंने युवाओं को समाज व देश उत्थान में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया तथा भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सबका साथ व सबका विकास निहित है। क्योंकि भाजपा और इसके कार्यकर्ता हमेशा से ही देश हित में काम करने के लिए तत्पर रहते हैं।