कैथल: सुपाशर्व जैन शिक्षा समिति ने मनाया हरियाली तीज

0
394

मनोज वर्मा, कैथल:
हरियाणा कला परिषद, अंबाला मण्डल तथा सुपाशर्व जैन शिक्षा समिति कैथल द्वारा सुपाशर्व जैन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज महोत्सव बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नागेन्द्र शर्मा अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद अंबाला मण्डल व सुपाशर्व जैन शिक्षा समिति की प्रधान परिज्ञा पाशा जैन द्वारा की गयी। कैथल की जिला सूचना एवं संपर्क अधिकारी सोनिया, कैथल महिला थाना की एस. एच. ओ. डॉ नन्ही देवी, विशिष्ट अथिति हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान नराता राम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की रूप रेखा व्यक्त करते हुए लसित जैन ने बताया की हरियाली तीज महोत्सव मे रंगोली, मेहँदी प्रतियोगिता व रंगारंग कार्यक्रमों मे विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा की छटा बिखरते हुए अपनी-2 कला का प्रदर्शन किया। नागेंद्र शर्मा ने बताया की तीज महोत्सव हरियाणा की संस्कृति की एक अनुठी पहचान है। सभा में उपास्थित अतिथि गणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज के परिवेश मे पुरातन सभ्यता, संस्कृति एवं कला अपना वर्चस्व खोती जा रही है, ऐसे में इस प्रकार के आयोजन बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़ते है। बच्चों में अपनी पुरातन संस्कृति के प्रति प्रेम उजागर करते है। रंगारंग प्रस्तुतियाँ जिसमें हरियाणवी वेशभूषा, परिधान, धरोहर का चित्रण था, जिसने सभी का मन मोह लिया । रंगोली व मेहंदी प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर आकृतियाँ अपनी हस्तकला से अंकित की। जिसमें तीज त्योहार की झलक ने आँखों में एक नई चमक लाने की कोई कसर नहीं छोड़ी । सोनिया जन सूचना एवं संपर्क जिलाधिकारी एवं डॉ नन्ही देवी, महिला थाना स्.॥.ह्र. ने भी अपने-2 सम्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रतिभागी बच्चों की हौसलावजाही की । सुप्रसिद्ध हरियाणवी लोक कलाकार सलीम हरियाणवी ने तो कार्यक्रम का समां ही बाँध दिया। उपस्थितगण झूमने पर विवश हो उठे । नागेंद्र शर्मा के विशेष आग्रह पर सलीम हरियाणवी की तीन शिष्याओं ने अपनी प्रस्तुति दी। ऋतु ने रागिनी गाकर, अमीषा ने लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर और तान्या ने पगड़ी बांध कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिला शिक्षाधिकारी अनिल शर्मा ने अपनी शुभकामना संदेश भेजकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस हरियाणवी तीज महोत्सव में रंगोली प्रतियोगिता में ष्ठ.्र.ङ्क. क्कह्वड्ढद्यद्बष् स्ष्द्धशशद्य की महक ने प्रथम स्थान, सुपारशर्व जैन स्कूल के दक्ष ने दूसरा स्थान, त्र.त्र.स्.स्. स्ष्द्धशशद्य की निकिता ने तीसरा स्थान तथा ष्ठ.्र.ङ्क. क्कह्वड्ढद्यद्बष् स्ष्द्धशशद्य की शीतू ने सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया । महेंदी प्रतियोगिता में ष्ठ.्र.ङ्क. क्कह्वड्ढद्यद्बष् स्ष्द्धशशद्य की कामना ने प्रथम स्थान, त्र.त्र.स्.स्. स्ष्द्धशशद्य की अंजली दूसरा स्थान, सुपारशर्व जैन स्कूल की पलक और होली चाइल्ड स्कूल ने परी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर स्कूल प्रशासन और समूचा स्टाफ उपस्थित रहा।