कैथल: गुहला ब्लॉक की  साध संगत ने मनाया पूज्य गुरु जी का जन्मदिन

0
359
kaithal
kaithal

मनोज वर्मा, कैथल
डेरा सच्चा सौदा के गुरुजी के हुकुम से पेड़ पौधे लगाकर पूज्य गुरु जी को जन्मदिन की बधाई संगत द्वारा दी गई। जिसमें गुहला के वार्ड नंबर 9 के पार्षद राजेश शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने भी संगत की सराहना की और कहा कि इस धरा को हरियाली देने के लिए ऐसे नेक काम पूज्य गुरु जी की रहमत से ही हो सकते हैं। संगत की तरफ से सभी देशवासियों को यही संदेश है कि पूज्य गुरु जी पहले भी सच्चे थे, आज भी सच्चे हैं और हमेशा ही सच्चे रहेंगे और मानवता के मसीहा हैं व हमेशा ही रहेंगें। इस अवसर पर भारी तादात में साध संगत उपस्थित रही।