कैथल: कोरोना काल में नकारात्मक सोच वालों से दूर रहें : शीशपाल

0
325
kaithal corona period
kaithal corona period

कैथल (मनोज वर्मा) हलका गुहला के गांव अंगोध में रेडक्रॉस सोसाइटी के काउंसलर एवं  राजकीय प्राथमिक पाठशाला माजरी व तारांवाली के शिक्षक शीशपाल प्रजापत और गुरदीप सिंह उरलाना ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कॉविड 19 चेतना अभियान चलाया । शीशपाल प्रजापत ने लोगों को कहा कि हमें नकारात्मक सोच वाले लोगों से दूर रहना चाहिए। क्योंकि उनकी नकारात्मक बातें  हमारे आत्मविश्वास को कम करती हैं।

शिक्षा विभाग की तरफ से नियुक्त काउंसलर गुरदीप उरलाना ने लोगों से प्रार्थना की, कि आप सब वैक्सिंग लगवाएं, क्योंकि वैक्सीन सुरक्षित है और यह हमारे लिए बनी है। इस समय घर से बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को मास्क दिए गए व उन्हें सैनिटाइज भी करवाया गया। काउंसलर शीशपाल प्रजापत ने लोगों को कहा कि इस महामारी को हमें हल्के में नहीं रहना चाहिए। हमें सर्क रहने की आवश्यकता है ।  हमें अपने स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए ।