मनोज वर्मा, कैथल:
नगरपालिका कर्मचारी संघ सम्बद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व दलित अधिकार मंच ने दिल्ली कैंट में 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ सामुहिक बलात्कार कर जिंदा जलाकर निर्मम हत्या करने के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने व हरियाणा में आए दिन हो रही दलित उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोक लगाने की माँग को लेकर जिला सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से नगरपालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपमहासचिव शिवचरण व दलित अधिकार मंच की तरफ से बसाऊ राम चंदाना ने एवं मंच संचालन अमृतलाल ने किया।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव रामपाल शर्मा, सीटू के जिला प्रधान नरेश रोहेड़ा व जिला कैशियर जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि देश व प्रदेश में लगातार दलित उत्पीडऩ की घटनाएं हो रही है और सरकार मूक दर्शक बने तमाशा देख रही है। उन्होंने कहा कि 1 अगस्त को पुरानी नांगल राय दिल्ली कैंट श्मशान घाट में सुबह 5 बजे पानी भरने आई 9 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 4 दरिंदों द्वारा सामूहिक बलात्कार कर मूर्छित अवस्था में ही उसके माता पिता को श्मशान घाट में बुलाकर दबाव बनाकर जबरन गुडिय़ा को जलती हुई चिता में रख दिया और पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय उन्हें बचाने का हर सम्भव प्रयास किया व गुडिय़ा के माता पिता को ही एक रात हवालात में बंद करके रखा गया। लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर उन्हें रिहा किया गया। उन्होंने कहा कि अभी तक लोग हाथरस कांड को नहीं भूले हंै और केंद्र सरकार की नाक के नीचे दिल्ली में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने देश को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के राज्य सचिव वीरभान जाखौली, जिला प्रधान अजय पबनावा व नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला सचिव विक्की टाँक ने कहा कि हरियाणा के जींद जिले के गाँव खरक गोदिया में ग्रामीण सफाई कर्मचारी अजमेर को बेगार करने से मना करने पर उस पर तंत्र मंत्र करने का झूठा आरोप लगाकर 8 लोगों पर जान से मारने की व जाति सूचक शब्द बोलने का मुकदमा तो लोगों के विरोध के चलते दर्ज किया गया, परन्तु उनमें से 3 लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया और उक्त तीनों ने ही अजमेर पर समझौते का दबाव बनाते हुए उसके मासूम बेटे को जिंदा जलाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हो रही समाज के कमजोर तबकों के उत्पीडऩ की घटनाएं चिंता का विषय हैं और सरकार को दोषियों को कड़ी सजा देकर दलित उत्पीडऩ की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए।
इस अवसर पर सर्व कर्मचारी संघ के जिला सहसचिव ओमपाल भाल व जिला उपप्रधान छज्जू राम, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला सचिव प्रकाश गुहणा व कृष्ण ग्योंग, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रेस सचिव शमशेर कालिया व गोपाल दास,फायर कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान मनोज कुमार, पब्लिक हेल्थ मेकैनिकल से ब्रान्च प्रधान सुरेश कुमार, नगरपालिका से जगदीश कुमार,अनिल टाँक, सीमा, रेखा, अमित क्योडक़,रामदेव व लकी पुहाल समेत सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.