कैथल : समाजसेवी यश तनेजा बने ईगल्स क्लब के प्रधान

0
377
Social worker Yash Taneja was unanimously elected as the head of the club
Social worker Yash Taneja was unanimously elected as the head of the club

मनोज वर्मा, कैथल :

ईगल्स क्लब कैथल की चुनाव प्रक्रिया स्थानीय जिम खाना क्लब में सम्पन्न हुई। समाज सेवी यश तनेजा को सर्वसम्मति से क्लब का प्रधान चुन लिया गया। प्रधान यश तनेजा ने अपनी टीम में कोषाध्यक्ष के रूप में अरविन्द चावला व रोहित कालड़ा को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी। प्रधान ने पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह टीवीएस व उनकी टीम सुरेन्द्र अरोड़ा इत्यादि का उनके कार्यकाल में किए गए विभिन्न कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया, वहीं इन्होंने अपनी भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए क्लब द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य तथा पीड़ित मानवता के सहायतार्थ आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विशेष फोक्स देने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अपने इस सत्र की शुरूआत आमजन को कोरोना मुक्त करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों की कड़ी में वैक्सीनेशन शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दौरान पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत बढ़चढ़ कर पौधारोपण करना उनके कार्यक्रमों में शामिल रहेगा,ना केवल पौधा रोपण बल्कि की क्लब के सभी सदस्यों के साथ मिलकर लगाए गए पौधों के रख रखाव व उनकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी ताकि क्षेत्र को हराभरा बनाने के लिए लगाए गए ये पौधे फल फूलकर छाया व फल प्रदान कर सके। पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह ने पिछले सत्र में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए नवनियुक्त प्रधान व उनकी टीम के सदस्यों को शुभकामनाएं दी और कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए उनका सहयोग यथावत जारी रहेगा। इस अवसर पर गुरचरण सिंह, संदीप मलिक, महेन्द्र खन्ना,संजय बहल, सुभाष कथूरिया, सुरेन्द्र अरोड़ा,अरविन्द चावला, रोहित कालड़ा, ओम पपरेजा, चन्द्र शेखर नरूला, सुरेन्द्र गुगलानी, राजीव कुमार, नीतिश खंडूजा, राकेश सचदेवा, गुलशन थरेजा, सुशील चोपड़ा, विनोद चोपड़ा, मनोहर खुराना, मोनिष आरोड़ा व दीपक कथूरिया शामिल रहे।