कैथल : कोविड-19 को हराने में शहर की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने दिया पूरा सहयोग

0
375
Chief guest and others participating in the camp
Chief guest and others participating in the camp

मनोज वर्मा, कैथल :
कोरोना महामारी को टीकाकरण करवाकर तथा मास्क, सैनिटाईजर आदि जरूरी हिदायतों का पालन करके हराया जा सकता है। सामाजिक संस्थाएं शत-प्रतिशत टीकाकरण अभियान में अपना पूर्णत: सहयोग दे रही हैं। जोकि सराहनीय है। रविवार को गुरू तेग बहादुर कालोनी स्थित शिव मंदिर में यूजेपी वुमैन कैन ट्रस्ट व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित कोरोना रोधी टीकाकरण शिविर का जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सोनिया, वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी एवं साई मंदिर संस्था के अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा और विशेष अतिथि पीएमओ शैलेंद्र शैली ने शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके उद्घाटन किया। डीआईपीआरओ सोनिया और मल्होत्रा ने कहा कि अब ऐसा समय है, जहां तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है। इसलिए सभी का स्वास्थ्य सही रहे, वे जागरूक होकर अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं आगे आकर लोगों को कोविड-19 के विरूद्ध टीकाकरण के लिए जागरूक करें।

टीकाकरण के बाद भी जरूरी हिदायतों का पालन करना चाहिए। मास्क लगाना, सैनिटाईजर करना, भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से बचना जैसी जरूरी चीजों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। विशेष अतिथि पीएमओ डा. शैलेंद्र कुमार ने कहा कि वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने लोगो से आह्वाहन किया कि  जिन लोगो ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई वे जल्दी से वैक्सीन लगवाकर अपने आप को सुरक्षित करें। इस अवसर पर पंडित उमेश शर्मा,  नवीन खेतरपाल, रेनू मारवा, रंजू मारवा, वीना शर्मा, रिधि शर्मा, उर्वशी शर्मा, पूजा माटा, पल्ल्वी खेत्रपाल, रेनू मदान, नीलम कत्याल, पिंकी मिगलानी, डॉ अनू मक्कड, गीतिका, रचना, गीता डुडेजा, अंजू, कुमार , डॉ. बाल  कृष्ण मक्कड़, प्रिंस माटा, महेश शर्मा, ईशान सतीजा ,  साई मंदिर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश चावला, साई मंदिर मैनेजर डा. राकेश चावला, उपाध्यक्ष  राम  नारायण शर्मा , अनिल सलूजा , बक्शीश गिरधर, हरीश टांगरा उपस्थित रहे।  इस कोरोना रोधी वैक्सीन कैंप में तीन सो लोगो ने वैक्सीन लगवाई।