मनोज वर्मा, कैथल:
सिरायकी परिवार की ओर से 101 पेड़ इस बार लगाए जा चुके हंै और उनकी देखभाल की भी जिम्मेदारी ली हुई है। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सिरायकी परिवार द्वारा 101 पौधे शहीद मारक पर बांटे गए व राधे नाम का गुणगान करते हुए सभी को ये पौधे घर पर लगाने व उन्हें बड़ा करने की जिम्मेवारी भी दी । सिरायकी परिवार समय समय पर सामाजिक कार्यक्रम करते रहते है। प्रधान महेश धमीजा ने बताया कि, जैसे आप सब को पता है कि पूरे विश्वव में ग्लोबल वार्मिंग की समस्या है। ग्लेशियर पिघल रहे हैं ओर सारा वातावरण दूषित हो रहा है। अब समय आ गया है कि, हर भाई बहन को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए ओर सबसे बड़ी जिम्मेवारी उनकी देखभाल करनी, पेड़ पौधों को अपने बच्चों के समान मान कर उनकी देख रेख भी करं। आज से सभी प्रण लें कि, इस सावन के महीने में एक पेड़ जरूर लगाएं और वातावरण को शुद्व बनाये। वृक्षों से हमें स्वादिष्ट फल प्राप्त होते हैं. वृक्ष हमें छाया प्रदान करते हैं. इनकी छाया में पशु-पक्षी ही नहीं, मानव भी चैन की सांस लेते हैं. जहां वृक्ष पर्याप्त मात्रा में होते हैं वहां वर्षा की मात्रा भी सही होती है।
वृक्षों से पर्यावरण की खूबसूरती में निखार आता है
औद्योगिक प्रगति एवं वनोन्मूलन दोनों के कारण पर्यावरण अत्यंत प्रदूषित हो गया है। वृक्ष पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में सहायक होते हैं। वहीं दूसरी तरफ मनुष्य अपने लाभ के लिए कारखानों की संख्या में वृद्धि करता है। किंतु उस वृद्धि के अनुपात में उसने पेड़ों को लगाने की और ध्यान बिल्कुल नहीं दिया। इसके विपरीत मनुष्य ने जमकर इनकी कटाई की है। जोकि हमारी आने वाली पीडि?ों के लिए घातक सिद्व हो सकती है।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…