कैथल : कलायत पालिका में शशी बाला कौशिक बनी प्रधान

0
381
Newly appointed chairperson with chief guests
Newly appointed chairperson with chief guests

मनोज वर्मा, कैथल :

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा एवं सांसद नायब सैनी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से चुनी गई नगर पालिका प्रधान अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के चलते रिक्त हुई कलायत नगर पालिका प्रधान की कुर्सी पर सर्वसम्मति के साथ पार्षद शशिबाला कौशिक को चेयरपर्सन बनाया गया। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने नवनियुक्त चेयरपर्सन को भरोसा दिलवाया कि कलायत कस्बे की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे।

उपमंडलाधीश विरेंद्र ढुल की अध्यक्षता में कार्यालय नगर पालिका में नगर पालिका प्रधानपद के चुनाव हेतू एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। नगर पालिका कार्यालय में 13 में से 9 पार्षद पहुंचे थे, जबकि इस चुनाव में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा एवं सांसद नायब सिंह सैनी भी अपने मत अधिकार के नाते से पहुंचे थे। महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने बैठक में सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुनने का विचार रखा, जिसका सभी ने समर्थन किया। इसके तुरंत बाद सभी पार्षदों ने वार्ड 9 से भाजपा समर्थित पार्षद शशिबाला कौशिक को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन बनाने पर हाथ खडे करके अपनी सहमति प्रदान कर दी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भाजपा समर्थित चेयरपर्सन बनने पर शशि बाला कौशिक को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कलायत कस्बे के विकास के लिए हमसब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद मिलकर आमजन को अधिक से अधिक जनसुविधाएं मुहैया करवाने का संकल्प लें और वह खुद उनके प्रयासों को सिरे चढ़ाने के लिए वचनबद्घ रहेंगी।

सांसद नायब सिंह सैनी ने भी सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुने जाने पर खुशी जताते हुए कहा कि नवनिर्वाचित चेयरपर्सन शशिबाला कौशिक भाजपा की नीतियों के अनुरूप काम करें तथा समाज के अंतिम छोर पर अंतिम पंक्ति में मौजूद व्यक्ति को इसका लाभ दिलाने के लिए काम करें। इसके तुरंत बाद राज्यमंत्री कमलेश ढांडा एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने चेयरपर्सन शशिबाला कौशिक, वाइस चेयरपर्सन पूजा धीमान को मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। उपस्थित सभी पार्षदों ने भी क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प भी लिया।